Ads (728x90)

संवाददाता/रणविजय सिंह यादव

भारत मे तीसरा स्थान प्राप्त किया
आलइंडिया यूनिवर्सिटी मे पोलबाट के राष्ट्रीय खिलाड़ी  घनश्याम यादव ने लहराया परचम  ।  आंखो मे हौसले की चमक आत्म विश्वास से लबरेज सधे कदम कुछ कर गुजरने का जज्बा । पूर्व मुख्यमंत्री  अखिलेश यादव के द्वारा सम्मानित किया जा चुका है । और वर्तमान राज्यपाल  रामनाईक  के द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है । ऐसे ही प्रतिभावान प्रतापगढ जिले के मानधाता बिकास खण्ड के जददूपुर पोस्ट छितपालगढ निवासी घनश्याम यादव सुत बद्रीप्रसाद यादव हैं
,जिन्होंने पोलबाट के खेल मे चार बार राष्ट्रीय स्तर पर औवल स्थान प्रात कर आपने जिले का नाम बढ़ाया । और तीन बार
प्रदेश मे दूसरा स्थान प्राप्त किया । घनश्याम यादव ने   79 वे  आलइंडिया इटंर यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स चैम्पियनशिप कर्नाटक राज्य के बगलैर जिले मे 28 राज्यो के खिलाड़ी जमावड़ा था जिसमे घनश्याम ने पूरे आलइंडिया यूनिवर्सिटी मे तीसरा स्थान प्राप्त किया । मौजूदा समय मे घनश्याम रानी लक्ष्मीबाई   नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन ग्वालियर मध्यप्रदेश मे कोच संतोष कुमार दीक्षित  व सचिन गुप्ता के द्वारा उसकी प्रतिभा को दिनों दिन निखार लाने का प्रयास किया जा रहा है । कोच संतोष कुमार दीक्षित के प्रयास से ग्वालियर मध्यप्रदेश से एन आई यस कर रहा है। इंडिया मे तीसरा स्थान प्राप्त करने पर घनश्याम यादव के पिता बद्रीप्रसाद यादव इस कामयाबी हासिल करने पर  बहुत खुश है । सबसे बड़ी बात यह है कि बगलैर मे आयोजित आल इंडिया यूनिवर्सिटी पोलबाट खेल मे वहा हाईकोर्ट के जज एव केन्द्रीय खेल राज्य मंत्री के द्वारा मेडल और प्रमाणपत्र बंगलौर रटेडियम मे दिया गया है । इस कामयाबी पर खुश होकर उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवाकानत ओझा  और रानीगंज विधायक श्री धीरज ओझा और संसद हरिवंश सिंह  व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री उमाशंकर यादव के द्वारा फोन पर हार्दिक बधाई दिये ।ग्राम के लोगो मे खुशी का माहौल है ।परिवार में छेत्र के लोग राष्ट्रीय खिलाड़ी के घर पहुंच कर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।इस ऐतिहासिक सफलता से पूरा परिजन व गांव के लोग मगन दिख रहे थे ।

Post a Comment

Blogger