Ads (728x90)

 कौडि़हार। शनिवार सुबह 11बजे सपा के फूलपुर सांसद नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल ने नवाबगंज स्थित वितरण केंद्र और येग्रो केंद्र में धान की खरीद ना होने के चलते किसानों की समस्याओं को लेकर सांसद ने निरीक्षण किया। इस दौरान सांसद ने कहा कि भाजपा सरकार में किसानों के साथ अन्याय किया जा रहा है। धान किसानों के खरीदने के बजाय बिचौलियों के माध्यम से लिया जा रहा है । जिससे किसान परेशान है, वहीं अब तक वितरण धान क्रय केंद्र पर 360 कुंतल की खरीद हुई है जबकि लक्ष्य 6000 हैं, वहीं एग्रो क्रय केंद्र नवाबगंज में 529 कुंटल धान खरीदा गया है, जबकि 37000 कुंतल का लक्ष्य रखा गया है। सांसद ने कहा कि क्रय केंद्रों पर केवल मंसूरी धान लिया जा रहा है। जबकि किसान हर प्रजाति की पैदावारी कर रहा है। और केंद्रों पर नहीं खरीदा जा रहा है । जबकि डीएम प्रयागराज ने बताया कि केंद्रों पर हर प्रजाति की धान की खरीद किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व मंत्री हीरामणि पटेल, सपा महासचिव दूधनाथ पटेल जिला प्रवक्ता दान बहादुर मधुर समेत कई लोग मौजूद रहे। कौडि़हार से अभिमन्यु यादव की रिपोर्ट

Post a Comment

Blogger