Ads (728x90)


संवाददाता, भिवंडी । शहर भर में पावरलूम कारखाने,कडपा डाईंग, यार्न डाईंग , गोदाम,दुकान आदि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी आग लगने की घटनाओं की शुरुआत हो चुकी है, इसी प्रकार रविवार को साायंकाल ५ बजे के लगभग ७२ गाला ,भंडारी कंपाउंड स्थित कुमूद श्री डाईंग में अचानक आग लगने से इस आग में मशीनरी व डाईंग में रखे हुए लाखों रुपये का कपडा व केमिकल जलकर खाक होने की घटना घटित हुई है। उक्त भीषण आगजनी की सूचना भिवंडी अग्निशमन दल अधिकारी  डी. एन. सालवी को प्राप्त होते ही अपनी अग्निशमन दल के ३  वाहनों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दो घंटे तक अथक प्रयासों के बाद आग को नियंत्रित किया। उक्त डाईंग ईमारत दो महले की है इसलिए आग को नियंंत्रित करने के लिए अग्निशमन दल को अथक प्रयास करना पडा। कुमुदश्री डाईंग यह नागरी बस्ती में संचालित होने से भडकी आग में निवासी घरों के जलने का धोका बना हुआ था।इसलिए पुलिस व अग्निशमन दल अधिकारियों ने बचाव उपाय योजना के लिए प्रथम यहां के नागरिकों को सतर्कता आवाहन करते हुए सावधान कर दिया था। उक्त डाईंग में पूर्व वर्ष भर में तीन बार  आग लगने का प्रकार घटित हुआ है। इसलिए अनेकोबार लगने वाली आग से स्थानिक  नागरिकों में भय का वातावरण बना हुआ है जो एक गंभीर समस्या बनी हुई है । 

Post a Comment

Blogger