Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन। भिवंडी तालुुका के शिक्षण विद महादेव बाबुराव चौघुले की मातोश्री स्व.शांतीबाई बाबुराव चौघुले के चौहवेः स्मृती दिन के उपलक्ष्य में साई शिक्षण प्रसारक मंडल द्वारा श्री महादेव चौघुले महाविद्यालय में भिवंड़ी तालुक़ा स्तरीय अंतर महाविद्यालयीन भाषण स्पर्धा का आयोजन किया गया था। उक्त स्पर्धा के तालुका के १२ महाविद्यालय के २४ विद्यार्थियों ने भाग लिया था। इस स्पर्धा में कनिष्ठ व वरिष्ठ महाविद्यालय इस प्रकार दो  स्तर विभाग बनाया गया था।इस स्पर्धा में स्त्री शक्ति ,पर्यावरण ,डिजिटलायजेशन व सोशल मीडिया इन चार विषयों पर  विद्यार्थियों ने सुंदर विचार व्यक्त कर स्पर्धा में शामिल थे।उक्त स्पर्धा में कनिष्ठ महाविद्यालय स्तर ग्रूप के एसईएस कॉलेज की वैष्णवी म्हसकर ( ११ वी.कॉमर्स ) ने प्रथम पारितोषिक विजेता तथा द्वितीय क्रमांक डुंगे कॉलेज के प्रविण दिपके ( १२ वी आर्टस् ) ,तृतीय क्र.इफ्रा खरबे ( १२ वी.विज्ञान , एनईएस ज्युनियर कॉलेज ) तथा महाविद्यालयीन स्तर टीम में वापसी टग्रूप के प्रथम क्र.चिरागकुमार प्रजापती ( टी.वाय.बी.कॉम ,ओसवाल कॉलेज ) ,द्वितीय क्र.रोशनी झा ( एफ वाय बी. एस्सी ,श्री. महादेव चौघुले कॉलेज ) ,तृतीय क्र.प्रतिक वाघ ( टी.वाय.बी. ए. ,बीएनएन क्तपपपपपपपपक्तपप ) आदि स्पर्धक विद्यार्थियों ने भाषण स्पर्धा में बाजी मार कर अपने महाविद्यालय का नाम रोशन किया। उक्त विजेता स्पर्धाओं को नकद रकम सहित आकर्षक ट्राफी व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण  उद्योगपती विजय पाटिल,समाजसेवक दिलीप कलंत्री,प्रकाश धामणकर,ठाणे महानगरपालिका के पूर्व नगरसेवक दशरथ पाटिल, ठाणे मेडिकल एसोशिएशन के अध्यक्ष रविकांत पाटिल,भिवंडी पंचायत समिति गटविकास अधिकारी अशोक सोनटक्के आदि के शुभहस्तों प्रदान किया गया ।उक्त अवसर पर अतिथियों का स्वागत साईसेवा शिक्षण प्रसारक मंडल के अध्यक्ष संस्थापक अध्यक्ष महादेव चौघुले ,उपाध्यक्ष हरिश्चन्द्र चौघुले,श्याम चौघुले ,इंद्रपाल चौघुले,कार्याध्यक्ष पंडित चौघुले ,प्राध्यापक विठ्ठल दिवेकर ने किया ।

Post a Comment

Blogger