भिवंडी। एम हुसेन । भिवंडी कल्याण मार्ग कोनगांव स्थित में सड़क पर हुए गड्ढे में ट्रक जाने के कारण ट्रक ऑटो रिक्शा पर गिर पड़ा था।इस सड़क दुर्घटना में रिक्शा में सवार एक यात्री की मृत्यु हो गई थी। रिक्शा चालक सहित चार लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए थे ।उक्त घटना के बाद कोनगांव पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक रमेश काटकर ने सड़क विकास महामंडल को नोटिस भेजकर सड़क में हुए गड्ढों की मरम्मत करने का निर्देश दिया है ।राज्य शासन के अंतर्गत पीडब्ल्यूडी विभाग को पुलिस द्वारा फौजदारी प्रक्रिया से नोटिस भेजने से बांधकाम विभाग में हडकंप मचा हुआ है। इस प्रकार की दुर्घटना को टालने तथा सड़क पर हुए गड्ढों के कारण लोगों की जान माल का नुकसान ना हो इसके लिए भिवंडी तालुका पुलिस ने भी पीडब्लूडी विभाग, तहसीलदार व जिला परिषद पीडब्ल्यूडी विभाग को लिखित पत्र भेजकर खराब सड़कों पर विशेष ध्यान देकर सड़कों की मरम्मत किए जाने की सिफारिश वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विलास चौगुले ने की है। गौरतलब हो कि भिवंडी कल्याण मार्ग पर कोंनगांव के पास सड़क पर हुए गड्ढे में एक ट्रक का पहिया जाने के कारण ट्रक एक ऑटो रिक्शा पर गिर गया रिक्शा में बैठे यात्री की दबकर मौत हो गई तथा चार अन्य लोग बुरी तरह जख्मी हो गए थे। उक्त दुर्घटना को गंभीरता से लेते हुए शिवसेना के जिला संपर्क प्रमुख तथा जिला परिषद के आरोग्य व बांधकाम समिति के सभापति सुरेश उर्फ बाल्या मामा म्हात्रे ने कोनगांव पुलिस स्टेशन में जाकर इस दुर्घटना के लिए जवाबदार व्यक्ति के ऊपर फौजदारी का मामला दर्ज करने की मांग की थी। इस शिकायत पत्र पर कोंनगांव पुलिस ने ट्रक चालक के विरोध में पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया था। टोल वसूल करने वाली कंपनी का मालिक इस मामले में उसके विरुद्ध भी मामला दर्ज करने की मांग शिवसेना के नेता सुरेश म्हात्रे ने की थी। इसीलिए इस दुर्घटना के कारण सड़क पर हुए गड्ढों की मरम्मत करने के लिए महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास महामंडल के इंजीनियर को पुलिस ने 149 के तहत नोटिस दी है। अब देखना यह है कि सड़क की हुई दुर्दशा तथा गड्ढों की मरम्मत करने के लिए टोल वसूलने वाली कंपनी या महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास महामंडल इन दोनों में से कौन आगे आकर पहल करेगा । इसपर नागरिकों की नजर लगी हुई है। इसी प्रकार भिवंडी तालुका के अंतर्गत बहुत सी अन्य सड़कें खराब व जर्जर हो गई हैं साथ ही जिन मार्गों पर टोल वसूल किए जा रहे हैं उन सड़कों की भी हालत खस्ताहाल हो गई है। उक्त सभी सड़कों की मरम्मत शासन के पीडब्ल्यूडी विभाग या टोल वसूलने वाली कंपनी करेगी क्या? प्रश्न चिन्ह बना हुआ है।
Post a Comment
Blogger Facebook