भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
भिवंडी। मनपा क्षेत्र अंतर्गत गायत्रीनगर, कामूर्ति कंपाउंड में पिछले छह दिनों से पॉवरलूम कारखाने बंद पड़े है. कई पावरलूम मालिक और दर्जनों पावरलूम चलाने वाले मजदूर बेरोजगार हो गए है. भिवंडी में लगातार हुई मूसलाधार बरसात के कारण गायत्रीनगर, कामूर्ति कंपाउंड के समीप एक छोटा तालाब है जिसमें पानी भर गया है और उस तालाब का पानी बाहर नहीं निकलने की वजह से वह पानी पावरलूम कारखानों में घुस गया है जिसकारण सभी पावरलूम कारखाने बंद हो गए हैं . पावरलूम मालिकों का कहना है कि इस छोटे तालाब के पानी के कारण लाखो रुपये का आर्थिक नुकसान हो रहा है सभी कारखानों में तैयार ग्रे कपडा,यार्न का कोम और भीम पानी में भीग रहा है।इसी कारण वश पावरलूम मालिक परेशान हैं।उक्त संदर्भ में कारखान मालिकों ने भिवंडी मनपा प्रभाग समिति 3 को जानकारी दिया है परंतु मनपा के ओर से किसी प्रकार का कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. पिछले दिनों वहां के पावरलूम मालिक श्रीनिवास वल्लाल व स्थानीय पावरलूम मालिकों ने भाजपा जिलाध्यक्ष व वरिष्ठ नगरसेवक संतोष शेट्टी, सुमित पाटिल को उक्त समस्याओं से अवगत कराया और समाधान के लिए आग्रह किया।जिसे गंभीरता से लेते हुए नगरसेवक संतोष शेट्टी, सुमित पाटिल कामूर्ति कंपाउंड में पहुंचे और जानकारी लेते हुए उन्होंने तुरंत उपायुक्त दीपक कुरलेकर , प्रभाग समिति ३ सहायक-आयुक्त सोष्टे आदि अधिकारियों को बुलाकर दिखाया और इस छोटे तालाब में भरे हुए पानी को बाहर निकालने की का व्यवस्था जल्द से जल्द करे अन्यथा इस परिसर में सभी पावरलूम कारखानों में भरे हुए पानी से कभी भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है।संतोष शेट्टी को मनपा अधिकारियों ने जल्द से जल्द इस छोटे तालाब का पानी बाहर निकालने की व्यवस्था करने के लिए अस्वासन देकर चले गए परंतु दो दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक पानी निकालने का काम सुरु नहीं हुआ है. जिसकारण कामूर्ति कंपाउंड के पावरलूम कारखाना मालिक भयभीत हैं। उक्त समस्या से निजात पाने के लिए कामूर्ति कंपाउंड कारखानों के मालिक वल्लाल लक्ष्मण, वल्लाल श्रीनिवास, रमेश बोलु, हिमत भाई, नीलेश भाई, गांगुला अंजैया, नरेश कोंडा, सतीश पडला, महेन्द्र मंचीकटला, एलीगेटी भूपति, अड़ेप श्रीनिवास, पासिकंटी लक्ष्मण, दूसा मल्लेशम, दूसा नरसय्या, बिन्दा सतीश, किशन भैरी आदि ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कहा है कि मनपा प्रशासन तत्काल प्रभाव से उपाय योजना करे अन्यथा हम सभी पावरलूम मालिक और पावरलूम मजदूर मिलकर मनपा प्रशासन के विरुद्ध मनपा मुख्यालय के सामने प्रदर्शन आंदोलन करेंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी मनपा प्रशासन पर होगी।
भिवंडी। मनपा क्षेत्र अंतर्गत गायत्रीनगर, कामूर्ति कंपाउंड में पिछले छह दिनों से पॉवरलूम कारखाने बंद पड़े है. कई पावरलूम मालिक और दर्जनों पावरलूम चलाने वाले मजदूर बेरोजगार हो गए है. भिवंडी में लगातार हुई मूसलाधार बरसात के कारण गायत्रीनगर, कामूर्ति कंपाउंड के समीप एक छोटा तालाब है जिसमें पानी भर गया है और उस तालाब का पानी बाहर नहीं निकलने की वजह से वह पानी पावरलूम कारखानों में घुस गया है जिसकारण सभी पावरलूम कारखाने बंद हो गए हैं . पावरलूम मालिकों का कहना है कि इस छोटे तालाब के पानी के कारण लाखो रुपये का आर्थिक नुकसान हो रहा है सभी कारखानों में तैयार ग्रे कपडा,यार्न का कोम और भीम पानी में भीग रहा है।इसी कारण वश पावरलूम मालिक परेशान हैं।उक्त संदर्भ में कारखान मालिकों ने भिवंडी मनपा प्रभाग समिति 3 को जानकारी दिया है परंतु मनपा के ओर से किसी प्रकार का कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. पिछले दिनों वहां के पावरलूम मालिक श्रीनिवास वल्लाल व स्थानीय पावरलूम मालिकों ने भाजपा जिलाध्यक्ष व वरिष्ठ नगरसेवक संतोष शेट्टी, सुमित पाटिल को उक्त समस्याओं से अवगत कराया और समाधान के लिए आग्रह किया।जिसे गंभीरता से लेते हुए नगरसेवक संतोष शेट्टी, सुमित पाटिल कामूर्ति कंपाउंड में पहुंचे और जानकारी लेते हुए उन्होंने तुरंत उपायुक्त दीपक कुरलेकर , प्रभाग समिति ३ सहायक-आयुक्त सोष्टे आदि अधिकारियों को बुलाकर दिखाया और इस छोटे तालाब में भरे हुए पानी को बाहर निकालने की का व्यवस्था जल्द से जल्द करे अन्यथा इस परिसर में सभी पावरलूम कारखानों में भरे हुए पानी से कभी भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है।संतोष शेट्टी को मनपा अधिकारियों ने जल्द से जल्द इस छोटे तालाब का पानी बाहर निकालने की व्यवस्था करने के लिए अस्वासन देकर चले गए परंतु दो दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक पानी निकालने का काम सुरु नहीं हुआ है. जिसकारण कामूर्ति कंपाउंड के पावरलूम कारखाना मालिक भयभीत हैं। उक्त समस्या से निजात पाने के लिए कामूर्ति कंपाउंड कारखानों के मालिक वल्लाल लक्ष्मण, वल्लाल श्रीनिवास, रमेश बोलु, हिमत भाई, नीलेश भाई, गांगुला अंजैया, नरेश कोंडा, सतीश पडला, महेन्द्र मंचीकटला, एलीगेटी भूपति, अड़ेप श्रीनिवास, पासिकंटी लक्ष्मण, दूसा मल्लेशम, दूसा नरसय्या, बिन्दा सतीश, किशन भैरी आदि ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कहा है कि मनपा प्रशासन तत्काल प्रभाव से उपाय योजना करे अन्यथा हम सभी पावरलूम मालिक और पावरलूम मजदूर मिलकर मनपा प्रशासन के विरुद्ध मनपा मुख्यालय के सामने प्रदर्शन आंदोलन करेंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी मनपा प्रशासन पर होगी।
Post a Comment
Blogger Facebook