Ads (728x90)

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। जिले के चंदईपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 15 जुलाई को होने वाले  आगमन को देखते ही जिले में युद्वस्तर पर तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। मसलन जिन परियोजना को उन्हें उद्द्याटन, षिलान्यास करना है उन्हें जहां जोरषोर से चमकाया जा रहा है वहीं उनके आगमन के लिए बनाये जा रहे हेलीपैड को भी गति दिया जा रहा है। रविवार को चंदईपुर मंे तैयार हो रहे हैलीपैड़ का निरीक्षण करने े नगर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्र, मड़िहान विधायक रमाशंकर पटेल सहित भाजपा जिलाध्यक्ष बालेंदुमणि त्रिपाठी पहुंचे थे। जिनके साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता  गंगा सागर दुबे, संतोष गोयल, विनोद पांडेय, अलंकार जायसवाल, देव प्रकाश पाठक, प्रदीप सोनकर, दिनेश सिंह, संतोष तिवारी, लवकुश दुबे सहित भाजपा के दर्जनों पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Post a Comment

Blogger