Ads (728x90)

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। पतंजलि युवा भारत के तत्वाधान में नगर के पॉलिटेक्निक स्थित 101 बटालियन के परेड ग्राउंड पर सात दिवसीय निःशुल्क योग शिविर के चैथे दिन लोगों को योगाभ्यास कराते हुए योगाचार्य ज्वाला सिंह ने योग की विभिन्न विद्याओं पर विस्तार से प्रकाष डाला। उन्होंने कहा कि योग सम्पूर्ण मानव समाज के लिए आवष्यक हो चला है। इससे न केवन मानसिक परेषानियों से मुक्ति पाया जा सकता है बल्कि तनाव भरी जिंदगी और राहत पा कर षरीर को स्वस्थ भी बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा योग आज कई प्रकार की बीमारियों से भी बचाने का काम कर रहा है। जिसके कई चैंकाने वाले परिणाम सामने आ रहे है। कहा तनाव भरी जिंदगी से उबरने का सबसे सषक्त माध्यम योग है। योग षिविर में एनसीसी के जवानों ने योग के विभिन्न कोणों को जानने के साथ उस क्रिया को करते हुए योग की बारीकियों को जाना।



Post a Comment

Blogger