Ads (728x90)

-गंगा की लहरों से लेकर स्कूल, कालेज, संस्थानों में हुआ योग दिवस का आयोजन, आम से लेकर खास ने किया योग

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। चतुर्थ विष्व योग अवसर पर गुरूवार को समूचा विंध्यक्षेत्र योगमय नजर आया। गंगा की लहरों से लेकर पार्को, संस्थानों, स्कूल-कालेजों में योग दिवस की धूम रही क्या बच्चें, बढ़े क्यों बड़े और नौजवान सभी योग के प्रति उत्साहित दिखलाई दिए। महिलाओं और युवतियों में भी योग के प्रति खूब उत्साह देखने को मिला। योग दिवस के अवसर पर मंडलायुक्त विंध्याचल मंडल मुरली मनोहर लाल ने सिटी विकास खंड़ में आयोजित योग कार्यक्रम में भाग लेकर योग किया। नगर के राजकीय इंटर कालेज के प्रांगण में जिलाधिकारी अनुराग पटेल नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा, प्रदेष मंत्री संजय राय, भाजपा जिलाध्यक्ष बालेन्दुमणि त्रिपाठी, नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल, मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन, अपर जिलाधिकारी राजित राम प्रजापति, उपजिलाधिकारी सदर अरविंद कुमार चैहान सहित तमाम प्रमुख लोगों ने विष्व योग दिवस अवसर पर सामूहिक योग कार्यक्रम में भाग लेकर योग की उपयोगिता पर बल दिया। इस दौरान प्रधानमंत्री के योग दिवस अवसर पर प्रसारित होने वाले विचारों व उनके आडियों संदेष को सुनाया गया। इसके पूर्व जिलाधिकारी अनुराग पटेल और नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने पतंजलि से जुड़े योगी भोलानाथ द्वारा नगर के नारघाट स्थित आदि गंगा की अवरिल धारा के बीच अवस्थित गंगा की रेत पर योग षिविर का उद्घाटन करने के साथ नगर के लोगों के संग सामूहिक योग किया। इस दौरान योगी भोलानाथ ने योग की उपयोगिता पर विस्तार से प्रकाष डालते हुए कहा कि योग क्रिया महज एक क्रिया ही नहीं बल्कि षरीर और मन-विचारों को स्वच्छ रखने का भी एक सर्वसुलभ माध्यम है जिसे अपनाने मात्र से मन के तमाम विकारों का समूल नाष हो जाता है। जिले की सभी तहसीलों में संबंधित उपजिलाधिकारी, ब्लाक मुख्यालयों पर बीडीओं द्वारा योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान नगर विधायक ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा योग प्राचीन भारतीय परम्परा एवं संस्कृति की अमूल्य धरोहर है। योग षरीर एवं मन विचार, कर्म आत्मसंयम एवं पूर्णतया की एकात्मता तथा मानव व प्रकृति के बीच सामंजस्य स्थापित करता है। इस मौके पर लोक गायिका अजीता श्रीवास्तव, गायक अमित दुबे द्वारा लोकगीत तथा सूचना विभाग के कलाकार जटाषंकर एंड दल के द्वारा लोक नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया गया। इसी क्रम में विष्व योग दिवस अवसर पर नगर के आवास विकास कालोनी स्थित पार्क में ब्रह्कुमारी ईष्वरी विष्वविद्यालय की षुक्लहां स्थित स्थानीय षाखा के तत्वावधान में वृहद योग षिविर का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल रहे। इस दौरान ब्रह्कुमारी ईष्वरी विष्वविद्यालय की षुक्लहां स्थित स्थानीय षाखा की इंचार्ज बहन बिंदु दीदी ने योग को प्रभु का एक अनुपम उपहार बताते हुए कहा कि योग सभी मानव प्राणी के लिए आवष्यक है इसके जरिए मन के विकारों को समाप्त कर प्रभु के प्रभुत्व को प्राप्त किया जा सकता है। नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने कहा योग के साथ-साथ ब्रह्कुमारी ईष्वरी विष्वविद्यालय की संगत में आकर व्यक्ति अपने जीवन में परिर्वतन ला सकता है। इस दौरन बिंदु दीदी ने सभी को रक्षासूत्र बांधने के साथ तिलक लगाकर सभी का स्वागत किया। गैपुरा स्थित राजकीय औद्योगिक षिक्षण संस्थान में योग दिवस अवसर पर युवा योगाचार्य ज्वाला सिंह ने योग की विभिन्न क्रियाओं को कराते हुए योग और उसकरी उपयोगिता पर विस्तार से प्रकाष डाला। इस मौके पर आलोक कुमार, आमोद, रजत, गजराज, रामजी, नागेष्वर, प्रवीण आर्य, संदीप, अर्चना इत्यादि उपस्थित रहें। इसी क्रम में पौधरोपण अभियान के जरिए लोगों में पहचान बनाने वाले अनिल कुमार सिंह उर्फ ग्रीन गुरू द्वारा लगातार किए जा रहे पौधरोपकण के क्रम में योग दिवस अवसर पर नगर के  संयुक्त षिक्षा निदेषक आवास पर वृक्षारोपण किया गया।


Post a Comment

Blogger