Ads (728x90)

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। सोमवार से नगर में प्रारंभ होने वाला नगर पलिका का अतिक्रमण हटाओं अभियान टाल दिया गया है। अब यह अभियान 28 जून से प्रारंभ किया जायेगा। ऐसा नगर में प्रभारी मंत्री के आगमन और उनकी होने वाली जिले की विकास समीक्षा बैठक को लेकर किया जाना बताया जा रहा है। बताते चले कि नगर पालिका और स्थानीय प्रषासन के नेतृत्व में सोमवार से नगर में व्यापक पैमाने पर नगर में अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया जाना था। इसके लिए संबंधित पालिका कर्मियों को निर्देषित करने के साथ बाकायदा टीम भी गठित कर दी गई। इसी के साथ नगर के लोगों से इसमें सहयोग करने और सड़क,नालियों पर किए गए अतिक्रमण को स्वेच्छा से हटा लेने की सभी से अपील भी की गई थी। अतिक्रमण हटाओं अभियान को लेकर अतिक्रमणकारियों में खलबली भी मची हुई थी। कई लोग तो अपने-अपने अतिक्रमण को हटाने में भी जुट गए थे। सोमवार को अभियान को लेकर लोगों में जिज्ञासा होने के साथ तरह-तरह की चर्चा भी हो रही थी कि  अचानक आज के अभियान को टाल कर 28 जून से प्रारंभ कर दिये जाने से कईयों ने जहां राहत की सांस ली है वहीं कई लोग अपने अतिक्रमण को मौका मिल जाने पर हटाने में तेजी से जुटे हुए है।



Post a Comment

Blogger