Ads (728x90)

-नहरों में पानी न आने और किसानों की समस्याओं की अनसुनी करने का लगाया आरोप

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। जिले के मड़िहान क्षेत्र के नहरों में पानी न आने और किसानों की समस्याओं को लेकर मड़िहान विधान सभा क्षेत्र के कांग्रेस के पूर्व विधायक ललितेष पति त्रिपाठी ने किसान संग जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना दिया। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार किसानों के साथ मजाक कर रही है। किसान हितों की बात करने वाली भाजपा सरकार इलाके के किसानों की समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि किसान धान की खेती की तैयारी में है अभी तक मानसून भी जहां दगा दिया हुआ है वहीं क्षेत्र के नहरों में पानी की बजाए धूल उड़ रही है ऐसे में किसान कैसे धान की खेती कर पायेगा इसकों लेकर किसान परेषान और चिंतित देखते जा रहे है। कांग्रेस के पूर्व विधायक ने अधिकारियों पर भी मनमानी का आरोप लगाते हुए किसानों की उपेक्षा किए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है किसानों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए भटकना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि मड़िहान क्षेत्र में नहरों का जाल बिछा होने के बाद भी यहां के किसानों को सिंचाई के पानी के लिए भटकना पड़ जाता है। सिंचाई विभाग को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि जब-जब किसानों को खेती के लिए पानी की आवष्यता होती है तब-तब नहर विभाग और सिंचाई विभाग हाथ खड़े कर देता है। बताते चले कि मड़िहान क्षेत्र के अधिकांष किसान नहरों के पानी पर आश्रित है जिससे उनकी फसलों की सिंचाई होती है। नहरों में समय से पानी न आने से उन्हें हर साल खेती की तैयारी करने में जहां परेषानियों से दो चार होना पड़ता है वहीं नहर में पानी न आने से फसलों के नष्ट हो जाने से व्यापक पैमाने पर नुकसान का भी सामना करना पड़ जाता है। इस दौरान किसानांे संग पूर्व विधायक ने जिला प्रषासन को ज्ञापन सौंपते हुए किसानों की समस्याओं का निस्तारण कराये जाने और नहरों में पानी छोड़े जाने की मांग की ताकि समय रहते किसान धान की बेहतर खेती कर सकें।



Post a Comment

Blogger