Ads (728x90)

राजकुमार राय हिंदुस्तान की आवाज
समस्तीपुर बिहार।


समस्तीपुर:- जिले के खानपुर प्रखण्ड क्षेत्र के बछौली पंचायत मे स्वच्छ भारत समर ईटर्नशिप कार्यक्रम के तहत पोखर एवं तलाव को साफ सफाई किया गया। वहीँ स्वच्छ देश एवं गांव को बनाने के लिये त्रिपुरारी कुमार झा के नेतृत्व मे पोखर को स्वच्छ रखने के लिएं, पोखर मे जन्मे जंगल झारी को काट कर हटाया गया। वहीँ जल संचय के लिए लोगों को जागरुक किया गया। सरपंच रामचन्द्र महतो ने कहाँ की तलाव में पानी नही होने से पशु पक्षी को प्यास बुझाने के लिएं स्वच्छ पानी नही मिल पाता है। वही पूर्व पंचायत समिति सदस्य जितेन्द्र सहनी ने कहाँ की जल को स्वच्छ रखना जरुरी है। जल ही जीवन है, स्वच्छ भारत अभियान मे जल को स्वच्छ करना होगा, तभी स्वच्छ भारत की कंल्पना की जा सकती है। त्रिपुरारी झा ने कहाँ की आज के समय में गंगा भी प्रदूषित हो गई है। नदी को सभी को स्वच्छ बनाना, हम युवाओ का काम है। मौके पर रजनीश कुमार, मनीष कुमार, रीतेश कुमार इत्यादि लोग उपस्थित थे।
Attachments area

Post a Comment

Blogger