Ads (728x90)


भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी। ।आगामी पवित्र माह रमजान  को लेकर भिवंडी पुलिस उपायुक्त  की ओर से पीस कमेटी  सदस्यों तथा मस्जिद के मौलाना व ट्रस्टियों की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भिवंडी पुलिस उप आयुक्तालय के कार्यवाहक पुलिस उपायुक्त सुनील भरद्वाज ने किया।
        गौरतलब है कि महाराष्ट्र में सबसे अधिक मुस्लिम आबादी वाले शहर भिवंडी में पुलिस उपायुक्तआलय की ओर  से आगामी पवित्र माह रमजान  की तैयारी को लेकर पुलिस शांतता कमेटी सदस्यों, मस्जिद के ट्रस्टी व मौलाना की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन पुलिस संकुल हाल भिवंडी में किया गया। उक्त  बैठक में सदस्यों ने आपसी भाई चारे के साथ अमन व शांति से त्यौहार मनाने की प्रतिबद्धता जताई। वहीं कई सदस्यों ने अपने सुझाव रखते हुए शहर में बिजली कटौती, पानी संकट, शहर में साफ सफाई, स्ट्रीट लाइट की दुरूसती तथा ट्रैफिक जाम की समस्या का मुद्दा उठाते हुए  अपने विचार व्यक्त किए । जिसमें माह रमजान  के 1 महीने में बिजली लोड सेटिंग ना करने की अपील टोरेंट पावर कंपनी  से की गई है । कई सदस्यों ने रमजान माह के समय सड़क के किनारे वाली मस्जिदो के समीप सड़क के किनारे रोजा अफ्तारी का सामान बेचने वाली ठेला गाड़ियों को लगाने तथा गलत तरीके से वाहनों की पार्किंग की समस्या का मुद्दा उठाया और पुलिस प्रशासन से अपील की है कि इस समस्या से लोगों को मुक्ति दिलाई जाए। वहीं कई लोगों ने सुझाव दिया कि रोड के किनारे रोजा अफ्तारी बेचने वाली गाड़ियों को मस्जिद के इर्द-गिर्द गलियों वाली सड़कों पर लगाने की व्यवस्था की जाए ।अधिकांश सदस्यों ने भिवंडी शहर में संकट बन चुकी ट्रैफिक समस्या के विषय को उठाते हुए ट्रैफिक व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने की मांग की। कुछ सदस्यों ने सुझाव दिया कि माह रमजान में शाम से लेकर रात तक त्यौहार के सामान की खरीददारी करने के लिए महिलाओं की भारी भीड़ मुख्य बाजार तीन बत्ती व मंडई क्षेत्र में इकट्ठा होती है। जहां पर मनचलों और जेबकतरों से महिलाओं को बड़ा खतरा बना रहता है। इसलिए प्रमुख बाजारों में पुलिस की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त की जाए। उक्त  बैठक में उपस्थित टोरेंट पावर लिमिटेड कंपनी के जनसंपर्क अधिकारी सुधीर देशमुख ने सभी सदस्यों को आश्वासन दिया कि पवित्र माह रमजान  में अनावश्यक लोड सेटिंग नहीं की जाएगी। बिजली की उपलब्धता अच्छी तरह रहेगी। वही बैठक में उपस्थित मनपा उपायुक्त दीपक कुर्लेकर ने बताया कि मनपा प्रशासन त्योहार से पहले साफ सफाई, पानी की आपूर्ति, स्ट्रीट लाइट की मरम्मत जैसी नागरिक समस्याओं के मुद्दों पर विशेष ध्यान देकर कार्रवाई  शुरु कर दी गई है। बैठक को संबोधित करते हुए कार्यवाहक पुलिस उपायुक्त सुनील भरद्वाज ने कहा कि रमजान पवित्र महीना होता है , जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोग दिन भर रोजा रखकर रात में इबादत (प्रार्थना)  करते हैं और  दुआ मांगते हैं। ऐसे अवसर पर सभी  धर्मों के लोगों को एक साथ मिलकर शांति से त्यौहार को मनाना चाहिए साथ ही भिवंडी की कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की सहायता  नागरिकों को करना चाहिए। सोशल मीडिया तथा फेसबुक पर किसी प्रकार  के गलत कमैंट्स पर उग्र ना होकर पुलिस प्रशासन को सूचित करना चाहिए साथ ही शहर में यदि कोई अजनबी या संदिग्ध  व्यक्ति दिखाई पड़े या उसकी जानकारी किसी को हो वह तुरंत पीस कमेटी के सदस्यों अथवा शीघ्र  पुलिस प्रशासन के लोगों से मिलकर उसकी जानकारी  दे सकता है। ताकि शहर में अमन शांति कायम रहे । उक्त  बैठक में एसीपी सैफन मुजावर, वाय सी पी गावित के साथ भारी संख्या में पीस कमेटी के महिला व पुरुष सदस्य तथा मस्जिद के मौलवी और ट्रस्टी उपस्थित थे।

Post a Comment

Blogger