Ads (728x90)

समस्तीपुर/दलसिंहसराय 3 अप्रैल रमण कुमार।भारत बंद के दौरान उपद्रवियों द्वारा दलसिंहसराय अनुमण्डल व्यवहार न्यायालय परिसर में हुई रोड़ेबाजी व सरकार एवं न्यायालय विरोधी नारों के विरोध में अनुमंडलीय अधिवक्ता संघ के प्रस्ताव पर मंगलवार को न्यायालय का  काम काज ठप रहा।  अधिवक्ता संघ की एक बैठक अध्यक्ष नवल किशोर सिंह की अध्यक्षता में हुई।बैठक में बताया गया कि भारत की आजादी के बाद से आज तक के इतिहास में किसी भी संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा न्यायालय एवं अधिवक्ताओं को निशाना नहीं बनाया गया था।बैठक में दुखद आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा गया कि मुल्क में शांति फैलाने वाला यदि अशांति फैलाने में शामिल हो तो शांति कैसे आ सकती हैं।अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ने संघ को जानकारी दी कि थानाध्यक्ष नरेश पासवान के निर्देश पर चौकीदारों द्वारा सोमवार को उपद्रवियों द्वारा न्यायालय परिसर में किये गए रोड़ेबाजी के दौरान फेके गए रोड़ा ,इट, चप्पल,उपद्रवियों के झंडे एवं डंडे को सोमवार की देर शाम हटवाकर रोड़ेबाजी के निशान को मिटाने सफल प्रयास किया गया।

Post a Comment

Blogger