Ads (728x90)

बांगरमऊ उन्नाव हिन्दुस्तानकीआवज़  मोहित मिश्रा

उप जिलाधिकारी प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में आज तहसील के सभागार में तहसील दिवस संपन्न हुआ जिसमें कुल 58 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए।
       तहसील के सभागार में उप जिलाधिकारी प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में तहसील दिवस संपन्न हुआ। जिसमें राजस्व विभाग से संबंधित 24 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। पुलिस विभाग से संबंधित 9 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। विकास विभाग से संबंधित 6 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। स्वास्थ्य विभाग से संबंधित 1 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ। अन्य 18 शिकायती प्रार्थना पत्रों के साथ कुल 58 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिनमें 2 शिकायती प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
         तहसील दिवस को संबोधित करते हुए उप जिलाधिकारी प्रदीप कुमार ने कहा कि शासन से सख्त निर्देश प्राप्त हुए हैं अगर किसी भी कर्मचारी व अधिकारी द्वारा गलत रिपोर्ट लगाई जाती है तो उसकी जांच होगी और दोष सिद्ध होने पर उसके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने शीघ्र शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के निर्देश भी दिए। इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अम्बरीश सिंह भदौरिया, नायब तहसीलदार एखलाक हुसैन, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार द्विवेदी, पालिका परिषद बांगरमऊ के अधिशासी अधिकारी उमेश कुमार मिश्र, नगर पंचायत गंजमुरादाबाद के अधिशासी अधिकारी संदीप कुमार सरोज, चकबंदी अधिकारी बांगरमऊ अमरनाथ, चकबंदी अधिकारी गंजमुरादाबाद जगदीश कुमार, सहायक चकबंदी अधिकारी मटुकरी मनोज श्रीवास्तव, पूर्ति निरीक्षक गौरव राजपूत, पालिका परिषद के अवर अभियंता पंकज पटेल, व सभी राजस्व निरीक्षक व लेखपाल सहित सभी विभागों के संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।।

Post a Comment

Blogger