Ads (728x90)



कविता समाज के विभिन्न पहलुओं को जन- जन तक पहुँचाती है - राष्ट्रीय शिक्षक संघ  महान्त्री राजेश मिश्रा

रिपोर्ट :-  शैलेन्द्र द्विवेदी

स्थान :- हनुमान नगर , गौहानी , सांगीपुर मे आयोजित हुआ अखिल भारतीय कवि सम्मेलन


कवि समाजिक परिदृश्य को अपनी लेखनी के माध्यम से लिपिबद्ध करके जन - जन तक उसे पहुंचाने का अभूतपूर्व योगदान करता है , कवि और समाज का नाता सदियों पुराना है जो हमे हमारी अनुकूल व प्रतिकूल परिदृश्य को उजागर कर उसे सुधारने व लोगों तक पहुंचाने मे महती भूमिका अदा करता है , उक्त बातें हनुमान नगर गौहानी , सागींपुर मे अभ्युदय सेवा संस्थान के तत्वाधान मे आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन मे बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे बोलते हुए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के महामन्त्री राजेश मिश्रा ने कही , कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पण व दीप प्रज्जलन के साथ व मीरा तिवारी के सरस्वती वंदना के साथ हुआ , इसके पश्चात अनूप त्रिपाठी , हरिवंश शुक्ल शौर्य , लवलेश यदुवंशी , डॉ. अशोक अग्रहरी , करूणेश दीक्षित, आलोक वैरागी आदि के द्वारा एक से बढ़कर एक मनमोहक , सांस्कृतिक व सामाजिक ताने बाजे पर रचित कविता पर कवियों ने उपस्थित श्रोताओं को मंच से जोड़े रखा और उन्हे आनन्दित करते रहे | बीच - बीच में विभिन्न अतिथियों ने भी अपने - अपने विचार प्रस्तुत लवकिए | कार्यक्रम का संयोजन व संचालन अंजनी ' अमोघ ' ने किया | इस दौरान क्षेत्र के बहुत से श्रोता व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे |

बाइट :- आयोजक / संयोजक 
( अंजनी अमोघ )

बाइट :- सह संयोजक

Post a Comment

Blogger