Ads (728x90)

-मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच 28 जाम कर सड़क पर आग जला किया हंगमा

हिंदुस्तान की आवाज़ बिहार से राजकुमार राय

समस्तीपुर:- जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर शुक्रवार की शाम सड़क हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिये स्थानीय निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया। परिजन का आरोप है कि घायल व्यक्ति को पुलिस ने उसके पास से मिले मोबाइल को अपने पास रख लिया और उनको घटना की जानकारी नही दी गयी। बाद में अस्पताल ने इलाज के लिये पटना के लिए रेफर कर दिया। पटना ले जाने के क्रम में गांधी सेतु पर जाम के दौरान घायल अधेड़ की मौत हो गयी।मृतक की पहचान चांद चौर निवासी उपेंद्र सिंह के रूप में हुई है। मौत की खबर मिलते ही शनिवार की सुबह ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और चांद चौर के पास एनएच 28 को जाम कर दोषियों पर कार्यवायी की मांग करते हुये सड़क पर आगजनी कर पुलिस प्रशासन और निजी अस्पताल के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। मौके पर पुलिस पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा का मामले को शांत किया।

Post a Comment

Blogger