Ads (728x90)

उन्नाव हिंदुस्तान की आवाज श्रीराम मौर्या

महाविद्यालय संचालन एवम देखरेख उन्नाव में ही तैनात खण्ड शिक्षा अधिकारी पूनम वर्मा एवं उनके पशु चिक्तिसक पति डाक्टर ओपी वर्मा द्वारा किया जाता है !!छात्रवृत्ति हड़पने के लिये दलालों के माध्यम से प्रबेश लिये जाते है कक्षाएं संचालित नही होती सिर्फ फर्जी प्रबेश दिए जाते है जिसका दुष्परिणाम यह है कि लगभग 77 छात्र परीक्षा से वंचित हो गए !!शिक्षा माफिया एवं विभाग में ऊंची पकड़ होने के कारण महाविद्यालय में जमकर नकल होती थी जिससे छात्र निःसंकोच यहां प्रबेश लेते है इस बार प्रदेश सरकार की बदली ब्यवस्था के चलते विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में भी निजी क्षेत्र के विधायलयो के परीक्षा केंद्र बदले गए है!!  खण्ड शिक्षा अधिकारी पूनम वर्मा अपने महाविद्यालय के चलते ही उन्नाव का मोह त्याग नही पाती है इनका स्थान्तरण गैर जनपद हुआ था किंतु विभागीय साठगांठ से फिर उन्नाव में तैनाती पा ली इनके पति जो पशु चिक्तिसक है वह भी चिकित्सालय न जाकर अपना महाविद्यालय ही संचालित करते है!! खण्ड शिक्षा अधिकारी पूनम वर्मा के पशु चिक्तिसकपति इनके तैनाती स्थल के स्कूलों में जाकर अपनी पत्नी के दायित्वों का स्वयं निर्वहन कर स्कूलों का निरीक्षण भी करते है बताया जाता है शिक्षको से अवैध धन वसूली भी उनके द्वारा की जाती है!!

Post a Comment

Blogger