Ads (728x90)

आज दिनांक 23 मार्च 2018 को गुजरात राज्य के आनन्द जिले में हमारे भारत के जाबांज क्रांतिवीरों अमर शहीद सरदार भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु जिनकी देशभक्ति को अपराध की संज्ञा देकर अंग्रेजी हुकूमत ने फांसी की सजा दी थी
उन जाबांज क्रांतिकारियों की याद में शहीदी दिवस के इस अवसर पर शहीदो की प्रतिमा के सामने पुष्प अर्पित और दीप जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई ।

इंजीनयर मनोनीत दीप बताया ने युवाओं और देश के हर नागरिक को देश के प्रति अपना कर्तव्य और अपनी सामजिक जिम्मेदारी निभानी होगी
तब ही हमारा देश शहीदों के सपनों का भारत बन पायेगा।।

वहीँ राजन राणा जी युवाओं को बताया कि युवा वो वायु है जो निरन्तर बहती रहती है हम
सभी को अपने देश के प्रति जागरुक रहना होगा तब ही फिर से हमारा देश सोने की चिड़िया बन पाएगा
केंडल मार्च का आयोजन इंजीनियरो की टीम द्वारा किया गया

साथ ही वहां उपस्थित लोगो ने संकल्प लिया की भारत को भारतीयता के आधार पर खड़ा करने हेतु वो अपनी सामजिक जिम्मेदारी का निर्वाहन करेगें।
जिसमें मुख्य रूप से हापुड़ से इंजीनयर मनोनीत दीप,मेरठ से राजन राणा,
इंजीनयर तरुण गोयल जी गुजरात,इंजीनयर हिमांशु राणा जी दिल्ली से ,अनुज मिश्रा इलाहाबाद, पार्थ दर्जी गुजरात,धर्मपाल जी राजस्थान  आमिर जी बिहार,सेलेसजी,सहित चौक पर आने जाने वालों सभी ने दीप जलाकर शहीदो को श्रदांजलि दी

जय हिंद जय भारत।

Post a Comment

Blogger