Ads (728x90)

समस्तीपुर, हिन्दुस्तान की आवाज , राजकुमर राइ

समस्तीपुर:- जिले में एस एस सी परीक्षा घोटाला की सी बी आई जाँच कराकर दोषियों को सजा देने की मांग को लेकर आज छात्र संगठन आइसा के छात्रों ने विरोध मार्च निकाला। वहीँ बड़ी संख्या में छात्रों ने अपने-अपने हाथों में मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां, झंडे, बैनर लेकर शहर के स्टेडियम गोलंबर से मोदी सरकार विरोधी नारे लगाते हुए जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न सड़कों - कार्यालयों के सामने से नारे लगाते कचहरी के सामने चौराहा पहुँचकर विरोध मार्च सभा में बदल गया।अध्यक्षता आइसा जिला अध्यक्ष सुनील कुमार ने किया। सभा को संबोधित कुंदन यादव, अमरजीत कुमार, सुजीत कुमार, मो० जाबेद आलम, विद्यानंद कुमार, आइसा जिला प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद सिंह, समस्तीपुर काँलेज के कांसीलर लक्ष्मी कुमारी, बी आर बी काँलेज के छात्रसंध अध्यक्ष मनीष कुमार, कांसीलर विमल कुमार, शाहबाज सुल्तान, राजा कुमार साह समेत दर्जनों आइसा नेताओं ने कहा कि एस एस सी परीक्षा घोटाला का सी बी आई जाँच कराकर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को यथाशीघ्र जेल में बंद किया जाये।उन्होंने मांग किया कि रद परीक्षा के बदले जल्द परीक्षा लेकर रिजल्ट जारी किया जाये।छात्र नेताओं ने आरोप लगाया कि एक ही केंद्र से 2 हजार से अधिक परीक्षार्थियों को पास किया जाना एवं अन्य केंद्र पर लगभग तमाम छात्रों को फेल कर देना बडे पैमाने पर किए गए भ्रष्टाचार को प्रमाणित करता है।अगर मांग पूरा नहीं किया गया तो आंदोलन तेज करने की चेतावनी छात्र नेताओं ने दी। हिंदुस्तान की आवाज़ समस्तीपुर बिहार से राजकुमार राय

Post a Comment

Blogger