Ads (728x90)

समस्तीपुर, हिन्दुस्तान की आवाज , राजकुमर राइ

समस्तीपुर ।समस्तीपुर जिले से लगभग 500 से अधिक ITI पास छात्रों ने अस्थानीय पटेल मैदान से समाहरणालय, अनुमण्डल कार्यलय, नगर थाना, गांधी पार्क होते हुए मंडल, रेल प्रबंधक कार्यालय पहुंचे जहाँ जूलूस आम सभा में परिणत हो गया और मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सामने रेल मंत्री पीयूष गोयल तथा बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी का पुतला दहन किया गया। छात्रों ने भारत सरकार के एवं बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपने मांगो के समर्थन में केन्द्र सरकार से पूर्व की भाँति विज्ञापन को लागू करने की मांग की।  विज्ञापन संख्या CEN.02/2018  ग्रुप डी मे रिक्ति 62,907 दिया जिसमें आइटीआइ वालो के लिए 53,000सीट के लगभग तय की गई थी  और नॉनआइटीआइ वालो के लिए लगभग 9037 सीट तय की गई थी, उसके बाद नॉनआइटीआइ  वालो के प्रदर्शन से रेल मंत्री पीयूष गोयल ने आइटीआइ की अनिवार्यता को  समाप्त कर दिया जिससे आइटीआइ वाले छात्रों में काफी रोष देखा जा रहा है।P=1

Post a Comment

Blogger