Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन।  भिवंडी तहसील कार्यालय में   आपूर्ति  विभाग द्वारा  मनमाने कार्यभार करने वाले  लिपिक अर्चना परे के मनमाने कार्यभार की जांच  कर  उनके विरुद्ध  फौजदारी कार्रवाई  करने की मांग आदिवासी महादेव कोली सामाजिक संस्था के  संस्थापक अध्यक्ष मनिष भोईर ने तहसीलदार शशिकांत गायकवाड से की है।इनकी शिकायत पर गंभीरता से लेते हुए आपूर्ति  अधिकारी प्रकाश पाटिल ने  परे के कार्य पद्धती पर जांच की तो लगभग  ७० दुकानदारों द्वारा हस्ताक्षरित शिकायत प्राप्त हुई है।  जिसकारण  तहसीलदार शशिकांत गायकवाड ने  परे के संदर्भ में  विभागीय जांच हेतु  अहवाल जिलाधिकारी कार्यालय में भेज दिया है।आदिवासी महादेव कोली सामाजिक संस्था के  संस्थापक अध्यक्ष मनिष भोईर ने आपूर्ति  विभाग में  मनमाना कार्यभार करने वाली  लिपिक अर्चना परे के मनमाने कार्यभार के विरुद्ध शिकायत  की थी।शिकायत पर गंभीरता पूर्वक संज्ञान में लेते हुए जांच की गई तो राशनकार्ड धारकों का  शुल्क शासन के पास जमा न कर कार्य में निष्क्रियता स्पष्ट हुईं है। उक्त प्रकार की प्रतिक्रिया  अहवाल  संबंधित जांच  अधिकारी ने बताया। अर्चना परे राशनकार्ड पर नाम बढाने अथवा  कम करने  आदि  कार्यों में  जानबूझकर  विलंब करते हुए राशनकार्ड धारकों से उक्त कार्य के लिए  धनउगाही करने का आरोप  मनीष भोईर ने अपनी शिकायत में लगाया है। राशनकार्ड  वितरित करते समय शासकीय शुल्क शासन को जमा न कर निष्क्रियता बरतने  ,शिधावाटप दुकानदारों द्वारा  चलन मंजुरी देने के लिए पैसे की  मांग करना आदि  गंभीर आरोप मनिष भोईर ने लगाया है।उक्त प्रकार से मनमाने कार्यभार करने वाली  लिपिक अर्चना परे के विरुद्ध  फौजदारी स्वरूप  तत्काल प्रभाव से  मामला दर्ज कराने की मांग  मनिष भोईर ने भिवंडी तहसीलदार शशिकांत गायकवाड के समक्ष प्रस्तुत ज्ञापन द्वारा की है।

Post a Comment

Blogger