Ads (728x90)

दरभंगा*--ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में एक अप्रिल को होने वाले दीक्षांत समारोह की तैयारी अब अंतिम दौर में है। आज कुलाधिपति महामहिम सतपाल मलिक का कार्यक्रम भी विश्वविद्यालय को प्राप्त हो गया है। इसी बीच कुलाधिपति, मंत्री एवं विशिष्ट अतिथियों के स्वागत की तैयारी का आज पूर्वाभ्यास भी किया गया। जिसमें कुलपति प्रो. सुरेन्द्र कुमार सिंह, कुलसचिव डॉ. मुशतफा कमाल अंसारी, सिंडीकेट सदस्य व समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. विनोद कुमार चौधरी, प्रोक्टर डॉ. अजय नाथ झा शामिल थे। वहीं आज कुलपति की अध्यक्षता में विभागाध्यक्षों की बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रमाण पत्र लेने वाले छात्रों के साथ सभा स्थल में संबंधित विभाग के एक शिक्षक साथ बैठेंगे। वहीं प्रतिकुलपति प्रो. जयगोपाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में विशिष्ट अतिथियों के स्वागत के लिए नोडल अफसरों की तैनाती की गई। जिसमें पंजाब सिंह के साथ उप कुलसचिव को लगाया गया है। वहीं बिहार सरकार के शिक्षामंत्री के साथ प्रो. विनोद चौधरी और कुलपति के साथ डॉ. रतन चौधरी को एवं कुलाधिपति के साथ परीक्षा नियंत्रक कुलानंद यादव को लगाया गया है। इसी बीच आज कुलाधिपति कार्यालय से कुलाधिपति के कार्यक्रम भी विश्वविद्यालय को उपलब्ध करा दिया गया है। वहीं आज दीक्षांत में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं के बीच परिधान बांटे गये।

Post a Comment

Blogger