Ads (728x90)

हिंदुस्तान की आवाज़ समस्तीपुर बिहार से राजकुमार राय

सिंघिया : थाना क्षेत्र के पंचायत 2 के धकजरी गांव मे स्थित चल रही आँगनबाड़ी केन्द्र आज शिक्षा को मखौल बना रही है।एक तरफ कल्याण विभाग द्वारा  बच्चों को शिक्षित,  कुपोषण,आदि के लिए तरह तरह के प्रयास करते हुए प्रत्येक 100 बच्चों पर एक केंद्र खोला गया।लेकिन यहां के
 शिक्षक इन सारी बातों का बगैर परवाह किए बिना अपना केन्द्र मनमानी तरीक़े से चला रही है। मुझे स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना मिलने पर जब मैं केन्द्र पर पहुंचा तो मुझे विश्वास ही नही हुआ कि यहां पर केन्द्र चल रहा है।क्योंकि यहां न कोई पोस्टर और न ही कोई बच्चा।स्थानीय लोग विजय पासवान,अमीर पासवान, श्याम पति पासवान आदि लोगों का कहना है कि यहां तो कब केन्द्र खुलती है कब बन्द होती हैं मालूम नहीं पङता।समय है 10:00 का और आती है कभी11:00 तो कभी 12:00बजे।कभी कभी तो बगैर छुट्टी की ही छुट्टी होती है।मजबूरी वश हमलोगों को निजी विधालयों मे बच्चों का नामांकन करा कर पढाते हैं,उक्त बातें कमल पासवान ने कहा। 

Post a Comment

Blogger