Ads (728x90)

बहराइच, हिंदुस्तान की आवाज़, आर के वर्मा

नबाबगंज बहराइच दिनांक 24.2 .2018 को SDM नानपारा गौरांग राठी के नेतृत्व में राजस्व विभाग व थाना नबाबगंज ने मिलकर के ग्राम पंचायत माधवपुर रघुनाथ के मजरा धनकुटटी वा तिवारी गांव अतिक्रमण गाटा संख्या 554 रकबा 0.373 को साफ करने का प्रयास किया गया इसी क्रम में मजरा धनकुटटी में तालाब और खलिहान की भूमि पर अवैध तरीके से काबिज लोग जैसे कि रामकुमार, राम सागर ,शोभाराम, हरिराम, बिनोद, दयाराम, बब्बन, गया प्रसाद, रामचंद्र , गया प्रसाद, केशव राम, हित राम,
आदि लोगों का बना हुआ मकान राजस्व टीम ने विषम परिस्थितियों का सामना करते हुए हटवा दिया होलिका की जमीन भी वहां की फ्रेस कर दी गई ताकि पारंपरिक रीति के अनुसार होली का त्योहार कुशलता पूर्वक मनाया जा सके इसी दूसरे क्रम में मजरा तिवारी गांव में अवैध तरीके से काबिज लोग जैसे कि मिली सूत्रों की जानकारी के मुताबिक तिवारी गांव निवासी रंगीलाल के कब्जे में अवैध भूमि का अंश खेत और मकान व मरघट की भूमि उनके कब्जे में है और अमर लाल उसी मरघट में पेड़ लगा रखे हैं जिसे राजस्व विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है और तीसरे नंबर पर सँवारे का पक्का मकान बना हुआ है पपपू टीन सेट बनाकर रखे है, छोटे चारों तरफ से दीवाल बना रखी है ,राजस्व विभाग व पुलिस प्रशासन के जोऱ दबाव देने के बावजूद हटाने से इनकार हो गए हैं जबकि इस संबंध में राजस्व विभाग के कानूनगो राकेश कुमार वर्मा से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया है कि एक महीना पहले सभी अवैध तरीके से काबिज लोगों को नोटिस दे दी गई है फिर भी यह लोग मानने से इनकार हैं और इस कार्य को अंजाम देने वाली टीम में लेखपाल अमृतलाल शुकला को फोन से नाना प्रकार की धमकियां भी दी जा रही है फिर भी धमकियों को नजरअंदाज करते हुए राजस्व विभाग के सभी यहां पर आई हुई सभी टीम में गठित कर्मचारी विषम परिस्थिति का सामना करते हुए इस कार्य को संपूर्ण रुप से नियमानुसार अंजाम दिया है यह कार्य को मौजूदा लोगों ने ऐतिहासिक कार्य भी बताया है पिछले 25 वर्ष 30 वर्ष पहले को देखते हुए आज का यह कार्य वाकई ऐतिहासिक कार्य है इस कार्य को अंजाम देने में अधिकारियों का निर्देश था की ग्राम पंचायत प्रधान और कोटेदार मौके पर 4 मनरेगा मजदूरों के साथ तैनात मिलेंगे अफसरों की मदद करेंगे लेकिन जब मौके पर टीम पहुंची और प्रधान को फोन किया गया तो प्रधान ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ करके रफू चक्कर हो गए इसलिए ना हटने वाले मकानों में प्रधान की साजिश बताई जा रही है राजस्व विभाग की टीम कानूनगो राकेश बर्मा, लेखपाल अमृतलाल शुकला, सत्यम साहू, उपेंद्र कुमार, पंकज कुमार, संतोष कुमार, शुभम, व सहयोगी ओमप्रकाश थाना नबाबगंज टीम एस आई पप्पू यादव ,कांस्टेबल प्रभात कुमार यादव, उमेश कुमार ,महिला कांस्टेबल लक्ष्मी वर्मा, व मीडियाकर्मी भी मौके पर मौजूद रहे

Post a Comment

Blogger