Ads (728x90)

प्रतापगड, हिंदुस्तान की आवाज़, प्रमोद श्रीवास्तव

प्रतापगढ़ । शहर के सियाराम कालोनी में प्रेस क्लब प्रतापगढ़ के तत्वाधान में होली मिलन समारोह एवं सरस काव्य गोष्ठी का आयोजन किया ।
काव्य गोष्ठी की शरूआत  राजेश प्रतापगढ़ी की वाणी वन्दना से हुई ।  सुनील प्रभाकर ने सामाजिक सौहार्द पर पढ़ा क्यों यहाँ बम है ,पिस्तौल है ,क्यूँ गोली है । जब यहाँ ईद है ,ईस्टर है और होली है । पवन पाण्डेय माफिक ने पढ़ा रुप रंग फुलवारी लिखूं ,खुशबू की तैयारी लिखूं । तितली से मैं रंग चुराकर , बच्चों की पिचकारी लिखूं ।  राजमूर्ति सिंह सौरभ की रचना लाल,गुलाबी ,बैंगनी,नीले -पीले श्याम । प्यार ,मोहब्बत ,दोस्ती , रंगो के पैगाम । खूब सराही गयी ।  निर्झर प्रतापगढ़ी ने जब पढ़ा कि जेह्का चाहत रहा चार बोझ चईला , ते फगुने में एस मस्ताइ गयें बुढ़ऊ । सुनकर लोग लोट पोट हो गये। संचालन कर रहे राज नारायण शुक्ल राजन ने होने लगा बवाल बोलो होली है । रहे न कोई मलाल बोलो होली है पढ़कर वाह वाही लूटी । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेस क्लब के अध्यक्ष अश्वनी सिंह व सुनील कुमार सिंह ने आभार व्यक्त किया । एक दूसरे को गुलाल लगाकर लोगों ने शुभकामनाएँ दी । इस दौरान कौश्लेंद्र श्रीवास्तव,सम्पूर्णानंद श्रीवास्तव , शैलेन्द्र मिश्र , चन्द्र प्रकाश उपाध्याय , चिंतामणि पाण्डेय ,अब्दुल करीम खाँ , अशोक सिंह ,दया शंकर पाण्डेय , हरिकेश मिश्र ,अमितेंद्र श्रीवास्तव ,रमेश त्रिपाठी,बृजेश मिश्र ,गिरजेश तिवारी ,मनोज त्रिपाठी,संजय श्रीवास्तव, अमित शुक्ल ,डॉ.अमित पाण्डेय ,विवेक पाण्डेय ,शिव मोहन शुक्ल,सुनील यादव ,जान मोहम्मद ,शुलभ श्रीवास्तव ,डीके शर्मा , यशवेंद्र सिंह रानू , रवीन्द्र जायसवाल , ओम सिंह , मान सिंह , चन्दन सिंह, प्रवीण यादव ,अवनीश मिश्र ,ओपी गुप्ता ,संतोष पाण्डेय ,पवन सिंह ,हरीश त्रिपाठी,सुभाष ,विकास गुप्ता ,प्रमोद श्रीवास्तव ,मनीष चौरसिया ,बृजेंद्र सिंह बबलू ,आशुतोष खरे , बबलू राय ,अनुज सिंह ,विनय गुप्ता ,बृजेश विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे ।

Post a Comment

Blogger