Ads (728x90)

राकेश सिंह को यूपी एसटीएफ ने सोमवार देर रात उनके आवास से प्रतिबंधित 9 एमएम पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है. उनके आवास से अमेरिकन पिस्टल टॉरस बरामद हुई है. दरअसल, एसटीएफ ने एक असलहा तस्कर की सूचना पर छापेमारी कर नेता के अावास से उक्त असलहे की बरामदगी की है. छर्रा विधानसभा सीट से पूर्व सपा विधायक राकेश सिंह इससे पहले भी कई बार विवादों में रह चुके हैं. वर्ष 2016 में उनके ऊपर एक बिल्डर को धमकाने का आरोप लगा था. फिलहाल पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत पूर्व विधायक को गिरफ्तार कर लिया है. यूपी एसटीएफ के एडिशनल एसपी नारायण मिश्रा ने बताया, “ हम अंतर्राष्ट्रीय अवैध हथियारों की धरपकड़ में लगे हैं. इसी कड़ी में सपा के पूर्व विधायक राकेश सिंह को अवैध अमेरिकन पिस्टल टॉरस के साथ गिरफ्तार किया है. पूर्व विधायक से पूछताछ और जांच जारी है. गौरतलब है सपा के पूर्व विधायक राकेश सिंह की छवि दबंग विधायकों में रही है. विवादों से इनका गहरा नाता रहा है. विधायक रहते समय लोगों को धमकी देना इनके लिए आम बात थी. विधायक बनते ही पुलिस लाइन के आरआई शबी हैदर को धमकी देने, मारपीट करने और सरकारी कैंमरा तोड़ने का आरोप लगा था. इस मामले में उनपर मुकदमा भी दर्ज हुआ था. इतना ही नहीं, मिथराज अस्पताल के डॉक्टर को धमकी देने का मामला भी सुर्खियों में रहा. विधायक रहते हुए राकेश सिंह ने अपने लेटर पैड पर वकील अनूप कौशिक को धमकी दी थी. इनके ऊपर गायत्री रायल अपार्टमेंट में दो अतिरिक्त फ्लैट कब्ज़ा करने का भी आरोप लगा था. जीतू चौधरी और शरद चौधरी हत्याकांड में आरोपी शूटरों को घर में संरक्षण देने का भी आरोप लगा. इसके साथ ही पूर्व विधायक के भाई ब्रजेश सिंह पर पीडब्लूडी के अधिषाशी अभियंता के कार्यालय पर फायरिंग व मारपीट करने का आरोप लगा था जबकि डॉ नरेन्द्र चौधरी हत्याकांड में भाई ब्रजेश सिंह का नाम भी शामिल था. पूर्व विधायक पर बाइकर्स गैंग को संरक्षण देने सहित कई आरोप लगे है छर्रा विधानसभा से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक ठाकुर राकेश सिंह को बीती देर रात्रि यूपी एसटीएफ ने रामघाट रोड स्थित उनके फ्लैट से विदेशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है । देर रात्रि पूर्व विधायक की गिरफ्तारी की खबर जैसे ही उनके समर्थकों को हुई सुबह से ही थाना क्वार्सी में लोगो का हुजूम उमड़ने लगा । 10 बजने तक तो हजारों लोग छर्रा विधायक के समर्थन में थाने पर पहुंच गए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । समर्थकों का आरोप है को भाजपा के इशारे पर राकेश सिंह को दबाने का प्रयास किया जा रहा है ।


Post a Comment

Blogger