Ads (728x90)

उन्नाव ,हिन्दुस्तानकीआवज़, रिमोहित मिश्रा
आज क्षेत्र के गाँव में प्रदेश शासन के अपर सचिव पंचायत राज विभाग ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों से विकास कार्यों की जानकारी ली साथ ही स्थलीय निरीक्षण किया। ग्रामीणों ने राशन वितरण में मनमानी की शिकायत की जिसपर सचिव ने जिला पूर्ति अधिकारी को जाँच कर कार्यवाही के निर्देश दिए।
   पंचायत राज अपर सचिव चंचल तिवारी, जिला  नोडल ‌अधिकारी ने ब्लाक की ग्राम पंचायत जाजामऊ एहतमाली के मजरा चिरंजीव पुरवा में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से विकास कार्यों की जानकारी ली साथ ही स्थलीय निरीक्षण किया। ग्रामीणों ने राशन वितरण में कोटेदार द्वारा की जा रही मनमानी की शिकायत की जिसपर सचिव ने जिला पूर्ति अधिकारी को जाँच कर कार्यवाही के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने सफाई कर्मी के न आने की शिकायत की। सफाई कर्मी के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए। गाँव में सफाई,नाली खडंजा निर्माण,आवास,शौचालय,बिजली,राशन वितरण व्यवस्था,स्वास्थ्य सेवा ,हैण्ड पम्प मरम्मत,पेयजल आदि समेत तेंतीस बिन्दुओं पर ग्रामीणों से जानकारी लेकर कमियाँ पाए जाने पर सम्बन्धित अधिकारीयों को सुधार के निर्देश दिए। पूर्व में निर्धारित कार्यक्रम के निरस्त होने के बाद आज  3 फरवरी को फिर अपर सचिव का कार्यक्रम निश्चित हुआ था जिससे क्षेत्र पंचायत ने चाक चौबन्द व्यवस्था का प्रयास किया। प्रधान कुसमा देवी व ग्राम विकास अधिकारी प्रशान्त शुक्ला ने भीअपने गाँव की कमियाँ सुधारने में कोई कोर कसर नही छोड़ी। लेकिन कमियाँ बची रह गई । नोडल अधिकारी ने बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी के साथ ही  शिक्षकों के आने की जानकारी ली और उनकी पहचान ग्रामीणों से कराई। ग्रामीणों ने स्कूल नियमित खुलने एवं शिक्षकों द्वारा नियमित विद्यालय आने की बात कही । ग्रामीणों द्वारा आशा बहू व ए एन एम के आने,पशु टीका करण आदि पर संतोष व्यक्त किया गया, प्रधानमंत्री आवास लाभार्थियों से प्राप्त धनराशि एवं कार्य के बारे में जानकारी हासिल कर प्रशन्नता जाहिर की। नोडल अधिकारी ने ग्राम पंचायत द्वारा किये आवासीय पट्टो की हकीकत को परखा, नोडल अधिकारी ने गाँव में बिजली आने की स्तिथि के बारे में पूँछा । बाल विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे ग्रामीण पुरुषों ने कार्यकत्रियों द्वारा लापरवाही की बात कही परंतु ग्रामीण महिलाओं ने आँगनबाड़ी कार्यकत्रियों के कार्यों की तारीफ की। इससे पहले गाँव पहुँचे अपर सचिव का स्वागत ग्राम प्रधान श्रीमती कुसमा द्वारा पुष्प गुच्छ व अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया गया।  इस मौके पर जिला अधिकारी  रवी कुमार एन जी,मुख्य विकास अधिकारी टी. के. सीबू ,जिला विकास अधिकारी, परियोजना निटेशक, जिला पंचायत राज अधिकारी, सहित सभी विभागों के जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहें वहीं खण्ड विकास अधिकारी के एन शर्मा, अवर अभियन्ता लघु सिंचाई दिलीप कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय यादव, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, ए डी ओ समाज कल्याण ब्रह्म वेद पाण्डेय, रामप्रसाद, ग्राम विकास अधिकारी मुन्नी लाल, प्रशान्त शुक्ला, आकाश शुक्ला, आदि सहित प्रधान प्रतिनिधि कैलाश, फतेहपुर चौरासी ग्रामीण प्रधान अवधेश लोधी, राहुल शुक्ला, रणधीर सिंह, उदय प्रताप सिंह, पूर्व प्रधान रामखेलावन, सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहें।

Post a Comment

Blogger