Ads (728x90)


नबाबगंज बहराइच माननीय पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जुगल किशोर एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण बहराइच के कुशल निर्देशन में होली त्यौहार की सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टिकोण से चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा एस के यादव व थाना प्रभारी निरीक्षक के के यादव थाना नबाबगंज के नेतृत्व में भारत नेपाल सीमा स्थित सनतलिया क्षेत्र में सीमा सतर्कता को मद्देनजर होली त्यौहार की व्यवस्था चाक-चौबंद करने हेतु एस एसआई सत्य प्रकाश सिंह  SI पप्पू यादव SI मोहम्मद अहमद अंसारी कांस्टेबल कमलेश कुमार वर्मा महिला कांस्टेबल लक्ष्मी वर्मा के साथ एवं सनतलिया 42 वी वाहिनी कंपनी A के सशस्त्र जवान उपनिरीक्षक सनातन कुमार सह उपनिरीक्षक सुरेंद्र प्रकाश मुख्य आरक्षी देवराज मुख्य आरक्षी मुकेश बर्मा मुख्य आरक्षी विद्यासागर गुप्ता मुख्य आरक्षी सतीश एन  आरक्षी सामान्य कपिल दास आरक्षी सामान्य सुजीत राय आरक्षी समान श्याम लाल सिंह आरक्षी भगवंत सुनार आरक्षी सामान्य नरेश बेदिया के साथ भारत नेपाल सीमा के गश्त दौरान एक स्पेशल बाईट गस्त दल के संयुक्त टीम के साथ क्षेत्र भ्रमण कर रहे थे कि नेपाल से भारत सीमा पिलर नंबर 20 से अवैध तरीके से सामान लेकर कुछ संदिग्ध व्यक्ति आने की सूचना मिली सूचना को संज्ञान में लेकर दोनों संयुक्त टीम के साथ पिलर संख्या 20 से कुछ दूरी बनाकर मुख्य रूप से छीप गए लगभग 12:00 बजे स्पेशल संयुक्त दल को नेपाल से भारत की ओर दो संदिग्ध व्यक्ति साइकिल के ऊपर बोरियों में सामान लेकर आते दिखाई दिए जब वे लोग इस टीम के पास पहुंचे  तो गस्त  दल के जवानों ने उन व्यक्तियों को रुकने के लिए कहा वह व्यक्ति रुकने के बजाय नेपाल सीमा क्षेत्र की तरफ भागने लगे इनके द्वारा उन सब की घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ा गया और दूसरा व्यक्ति नेपाल सीमा क्षेत्र में भागने में सफल हो गया पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम कमलेश पुत्र तिलक राम निवासी जमदान बताया उसके पास मौजूद बोरियों में तलाशी दौरान नेपाली शराब लीची फिलेवर 110 बोतल कर्णाली स्पेशल 220 बोतल  सौफी 670 बोतल टोटल 1000 बोतल शराब बरामद हुई अभियुक्त ने बताया नेपाली शराब को भारत में लाकर देना था जिसके बदले मुझे ₹500 मिलना था अभियुक्त के पास बरामद नेपाली शराब के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 24 /18 धारा 60 एक्साइड एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया

Post a Comment

Blogger