Ads (728x90)

उन्नाव, हिन्दुस्तानकीआवज़ , मोहित मिश्रा

नगर में बने नर्सिंग होम सिर्फ मरीजो से वसूली के अलावा कुछ भी नही.करते है।
नर्सिंग होम में कई डाक्टरो के नाम तो बहुत लोगो के लिखे होगे मगर मरीज को देखने वाला मौके पर झोलाछाप ही होगा न तो कोई उसके पास डिग्री होगा ।
जिस तरह से सिद्वीविनायक नर्सिंग होम सफीपुर पर एसी एम ओ डा० तन्मय कक्कड़ ने जिलाधिकारी के निर्देश पर छापा मारा है । तो इस नर्सिंग होम की पोल खुली है । इसी तरह से बाँगरमऊ में नर्सिंग होम का निरीक्षण करे तो यहाँ पर बने नर्सिंग होम की कलई खुल जायेगी ।
सूत्रो की माने तो यहाँ पर बने कुछ नर्सिंग होम का रजिस्ट्रेशन ही नही है ।
यहाँ के नर्सिंग होम की कई बार खबर भी प्रकाशित हुई और एक नर्सिंग होम हरदोई रोड पर बना मीडिया में कई बार सुर्खियो में रहा है । पूर्व सी एम ओ से लिखित व मौखिक शिकायत हुई मगर सी एम ओ की महरबानी से अभी तक कुछ भी नही हो पाया है ।
एक बार बने नर्सिंग होम का निरीक्षण अवश्य कर ले ।
ताकि हकीकत का पता चल सके ।
यह है योगी सरकार के सरकारी रसुखदार अधिकारी आफिस मे बैठकर अपना काम निपटाते रहते है क्षेत्र मे कहा क्या हो रहा है उनसे नही है मतलब सरकारी कर्मचारी चला रहे है अपने अपने नर्सिंग होम ।

Post a Comment

Blogger