Ads (728x90)

 बहराइच हिंदुस्तान की आवाज असगर अली बंजारा

नानपारा बहराइच नानपारा मार्केट से मिला हुआ इलाहाबाद बैंक कोटवा ब्रांच नानपारा के शाखा प्रबंधक व अन्य स्टाफ के साथ वहां के कुछ दबंग माफियाओं ने किया अभद्र व्यवहार योगीराज में माफियाओं के हौसले बुलंद इलाहाबाद बैंक कोटवा ब्रांच इस समय शाखा प्रबंधक माननीय श्री लोकेश कुमार के नेतृत्व में नंबर वन पर चल रहा है इस बात की भनक मीडिया वालों को लगते ही ब्रांच के बारे में वहां पर मौजूद खाताधारकों से जब पता किया तो पता चला कि यहां पर किसी भी प्रकार का काश्तकारों के साथ अभद्र व्यवहार नहीं किया जाता है विपक्षीगण अनवर अली निवासी खैरा कला शाखा प्रबंधक पर दबाव बनाते हुए उनके प्रति काश्तकारों को भड़काकर SDM महोदय जिलाधिकारी महोदय और आदि अधिकारियों के पास कंप्लेंट के माध्यम से आरोप लगाया है कि शाखा प्रबंधक काश्तकारों के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं लेकिन इलेक्ट्रॉनिक मीडिया हिंदुस्तान की आवाज बहराइच की छानबीन करने के दौरान ऐसा कुछ भी नहीं मिला है मैनेजर पर लगाए गए आरोप छानबीन में असत्य साबित हुए हैं और इसके पीछे एक रीजन भी पता चला है कि अनवर अली कासकार को लाकर बैंक में अपने फायदे के लिए यूज करते थे अब मंसूबे वहां कामयाब नहीं हो पा रहे हैं इसलिए अब उन पर आरोप लगाया जा रहा है जबकि अनवर अली का कोई किसान क्रेडिट कार्ड बैंक में नहीं बना है और इस विषय में लोगों से और एक बात पता चली है कि यहां बैंक समय में किसी भी पुलिस या होमगार्ड की ड्यूटी नहीं लगती है इसलिए दबंगों के हौसले बुलंद हैं अभी आज के कुछ दिन पहले एक घटना घटी जो पाकेटमार ने पॉकेट मार दिया लेकिन शाखा प्रबंधक ने विषम परिस्थितियों का सामना करते हुए अपने सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से उसे पकड़ लिया इसलिए वहां पुलिस बल की तैनाती अनिवार्य समझी जा रही है बैंक में कुल स्टाफ 5 है शाखा प्रबंधक लोकेश कुमार केशियर अभिषेक यादव फील्ड अफसर अतुल कुमार मिश्रा व अन्य स्टॉप कवरेज के दौरान मौजूद रहे इस वर्ष किसान क्रेडिट कार्ड के माफी के दायरे में आने वाले किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में भी जिक्र किया गया पता चला है इस समय उपरोक्त शाखा में 3000 किसान क्रेडिट कार्ड बन चुके हैं जिसमें से 1772 किसान क्रेडिट कार्ड के ऋण माफ किए जा चुके हैं और शाखा प्रबंधक तेजी से अपडेट करने में लगे हुए हैं

Post a Comment

Blogger