Ads (728x90)

बहराइच हिंदुस्तान की आवाज आर के वर्मा

नवाबगँज बहराइच थाना नवाबगँज में आज थाना अध्यक्ष महोदय, के. के .यादव के नेतृत्व में पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न आज की बैठक करने का विशेष उद्देश्य महाशिवरात्रि के पावन पर्व के उपलक्ष्य में चौमुखी ग्रामीणों को बुलाकर उनको नियमानुसार इस पर्व को संपन्न करने के लिए बताया गया और उच्च कोर्ट न्यायालय के आदेशानुसार जो भी लाउडस्पीकर माइक साउंड जुलूस के कार्यक्रम में इस्तेमाल किया जाएगा उस पर विशेष तरीके से समझाया गया है कि कोई भी  समिति किसी भी प्रकार का नियम का उल्लंघन नहीं करेगा और जो बाजा यूज़ होगा उसकी आवाज 70 डिसमिल से अधिक नहीं होनी चाहिए अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है और एक विशेष बात हाईकोर्ट के आदेशा अनुसार रात में 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक किसी भी प्रकार का कोई बाजा नहीं बजेगा अन्यथा किसी भी प्रकार का किसी ने अगर नियम का उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ 5 साल की सजा ₹100000 जुर्माना या फिर दोनों किया जा सकता है इसी बात को लेकर सब को जानकारी दे दी गई है आज के इस बैठक में थाना स्टाफ थानाध्यक्ष महोदय श्री के .के .यादव, SI सत्यप्रकाश, कमलेश वर्मा ,संतोष यादव ,फुललर प्रसाद, अनिल साहनी,  राम रतन यादव, टी एन यादव, जितेंद्र यादव, प्रभात यादव, वकील अहमद, महिला कांस्टेबल लक्ष्मी वर्मा, अलका पांडे, आदि स्टाफ मौजूद रहे और नवाबगंज क्षेत्र के वा दूर से चलकर आए हुए सम्मानित प्रतिष्ठित नूर सिंह जनता जनार्दन मे माननीय श्री नवाबगँज प्रधान बेचेलाल जयसवाल, पिंटू गुप्ता ,मुन्ना गुप्ता ,विजय सिंह, जय चंद्र वर्मा, प्रेम नारायण सिंह ,ओम प्रकाश गुप्ता, व पत्रकार साथी भी मौजूद रहे।

Post a Comment

Blogger