Ads (728x90)

-23 फरवरी से 10 मार्च तक चलेगा वृहद अभियान

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। टीवी की बीमारी से घबराने नहीं बल्कि डटकर इसका इलाज करने और समय व नियमित दवा की खुराक लेने से इस पर न केवल नियंत्रण पाया जा सकता है, बल्कि इसे जड़ से समाप्त भी किया जा सकता है। यह बाते प्रभारी जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहीं है वह क्षय रोग से संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देषित करते हुए बोल रही थी। कहा कि सभी लोग भारत देष को टीवी मुक्त देष बनाने का संकल्प लेकर कार्य करें। प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा मंगलवार को कलेक्ट्रट सभागार में जनपदीय टीवी टास्क फोर्स के अधिकारियों के साथ बैठक कर उक्त निर्देष दिया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि टीवी मरीजों की जांच के लिए 23 फरवरी से 10 मार्च 2018 तक चलाये जा रहे अभियान का विधिवत प्रचार प्रसार अभियान चलाकर कराया जाये। इसके लिए जिस क्षेत्र में जांच अभियान चलाया जाना है उस क्षेत्र में वालपेटिंग, होर्डिंग आदि अभियान के पूर्व लगा दिये जाये। उन्होंने कहा कि गांव के स्कूली बच्चों द्वारा रैलियां निकाल कर इसके प्रति लोगों को जागरूक किया जाये तथा अनवरत इसकी जांच कराई जाये। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि इस कार्य में लगाये गए आषा, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों तथा अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रषिक्षित भी किया जाये। उन्होंने कहा कि जनपद के प्रत्येक स्वास्थ्य केन्द्रों पर टीवी जांच के लिए चिकित्सक व समुचित व्यवस्था सुनिष्चिित की जाये जांचोंपरांत जो मरीज पाजिटिव पाये जायें उनका उपचार जिला अस्पताल में तत्काल निःषुल्क कराया जाये तथा तथा सभी विकास खंड़ों में तैनात एसटीएस घर-घर जाकर लोगों की जांच करे तथा अपनी रिर्पोट जिला क्षयरोग अधिकारी को सौंपे। प्रभारी जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि 15 दिन में जिलास्तरीय क्षयरोग से संबंधित अधिकारी भी औचक निरीक्षण करे तथा यह सुनिष्चित करायें की एसटीएस गांव में कार्यरत है कि नहीं यदि अभियान के दौरान कोई अनुपस्थित पाया जाता है तो उसके विरूद्व कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाये तथा प्रत्येक मरीज को यह भी बताया जाये की दवा पूरी तरह से निःषुल्क होगा। उन्होंने बताया कि यदि निजी चिकित्सालयों में जांच कराया जाता है तो वहां से भी जांच रिर्पोट एकत्र की जाये।

Post a Comment

Blogger