Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी। मनपा प्रभाग क्रमांक 3 अंतर्गत वार्ड क्रमांक 16 में आसबीबी मस्जिद व रूंगटा डाईंग के पीछे रहिवासी क्षेत्र है तथा कुछ पावरलूम कारखाने भी संचालित हैं,  इस क्षेत्र में पूर्व वर्षो से स्ट्रीट लाइट बंद पडी है। इस संदर्भ में अनेकोबार मनपा के विद्दुत विभाग को अवगत कराया परंतु आज तक विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है।जिसकारण उक्त क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है तथा अंधेरे का फायदा उठाकर असामाजिक तत्व के लोग महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करते हैं। इसी प्रकार आनंद होटल के पीछे अधूरे मुख्य नाले के बगल के गटर पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण किया गया है जिसकारण हर समय गटर का मलयुक्त पानी रोड पर बहता है। जिसकारण इसकी दुर्गंध से हर समय रहिवासियों को परेशान होना पड रहा है, वहीं स्कूल के छोटे छोटे बच्चों,  महिलाओं व वृद्धों को अनेक प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी प्रकार रूंगटा डाईंग व मस्जिद के पीछे जो रहिवासी क्षेत्र है जहां गटर टूटी  हुई है जिसकारण गटर सफाई काम करने में भारी अडचन निर्माण हो रही है तथा टूटी हुई गटर में छोटे बच्चे गिर रहे हैं इस प्रकार की दुर्घटना में लोग घायल हो रहे हैं जो एक गंभीर समस्या बनी हुई है। उक्त समस्याओं के समाधान के लिए अनेकोबार मनपा अधिकारियों को अवगत कराया गया है परंतु आज तक अधिकारीयों ने  क्षेत्र में आकर सर्वेक्षण करना भी उचित नहीं समझा । इसलिए क्षेत्र के नागरिक चाहते हैं कि मनपा आयुक्त एक बार स्वयं आकर निरीक्षण कर लेते तो सत्य परस्तिथि संज्ञान में आजाती जो अतिआवश्यक है। यदि हमारी शिकायत पर मनपा प्रशासन गंभीर नहीं हुआ और आगामी 15 दिनों में काम की शुरुआत कब होगी तथा क्या कार्रवाई हुई इस बाबत हमें अवगत कराएं अन्यथा  क्षेत्र की जनता सभी प्रकार के कर का भुगतान नहीं करेंगे तथा न्याय के लिए क्षेत्र की जनता मनपा प्रशासन के विरुद्ध तीव्र आंदोलन करेगी। उक्त प्रकार की मांग हारून खान राकांपा युवक विधानसभा अध्यक्ष के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने मनपा अतिरिक्त आयुक्त अशोक कुमार रणखांब से भेंटवार्ता कर ज्ञापन सौंपा है  । उक्त शिष्टमंडल में  हारून खान, मुजीब मिर्ची वाला, शाहनवाज अंसारी तथा सोनु अंसारी शामिल थे।

Post a Comment

Blogger