Ads (728x90)

-लाइट एण्ड साउण्ड से चमकेगीं चुनार किले की दरो व दीवार
-चुनार विधायक अनुराग सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर क्षेत्र के विकास के साथ स्वास्थ्य, षिक्षा, सिंचाई और पुल निर्माण कार्य को षीध्र पूरा कराने लिए सौंपा पत्र, मुख्यमंत्री ने दिया विकास का भरोसा
-दस करोड़ से होगा किले का कायाकल्प पर्यटकों की आमद बढ़ने से रोजगार के द्वार खुलेगें तो वहीं क्षेत्र के विकास को भी मिलेगी गति


मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। प्रदेष सरकार मीरजापुर जिले के ऐतिहासिक चुनारगढ़ किले का कायाकल्प करायेगी। लाइट एण्ड साउण्ड से न केवल इसकी दरो व दिवार चमकती नजर आयेगीं, बल्कि सबकुछ ठीक ठाक रहा तो आने वाले समय में यहां पर्यटकों की आमद भी बढ़ने की संभावनाएं हैं। पर्यटकों की आमद बढ़ने से न केवल क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेगें बल्कि विकास को भी पर लगेगें। चुनार किले पर लाइट एण्ड साउण्ड के लिए सभी कोरम पूर्ण किये जा चुके हैं। 10 करोङ रूपये से इसका कायाकल्प कराया जायेगा। पिछले दिनों चुनार विधायक अनुराग सिंह ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं और विकास के लिहाज से महत्वूपर्ण मुद्दों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर उन्हें अपने चुनार विधानसभा क्षेत्र के विकास की प्रमुख समस्या से अवगत कराते हुए विभिन्न समस्याओं से संबंधित पत्र भी दिया। जिस पर मुख्यमंत्री ने कई विकास कार्यो के स्वीकृति सहित कई समस्याओं को जल्द ही दूर करने का आष्वासन दिया है। चुनार क्षेत्र के विकास के लिए गंभीर चुनार विधायक अनुराग सिंह ने मुख्यमंत्री को 16 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा है जिनमें क्षेत्र के जमालपुर विकास खण्ड में राजकीय महिला महाविद्यालय, चुनार नगर में क्रीड़ा स्टेडियमा, कैलहट बाजार व सीखङ ब्लाक में नवीन मंडी की स्थापना कराने तथा क्षेत्र के किसानों को अपने उपज को लेकर परेषान न होना पड़े और उन्हें उसका सार्थक मूल्य प्राप्त हो सके। बताते चले कि सीखड़ विकास खंड़ सब्जी की खेती के लिए समृद्वषाली क्षेत्र माना जाता है यहां की मिर्च और टमाटर सहित अन्य साग-सब्जियों की पूर्वांचल के मंडियों में धाक है। मंड़ी न होने से किसानों को काफी परेषानियों से जूझना पड़ता है। ऐसे में मंड़ी की स्थापना हो जाने से किसानों का काफी लाभ होगा। इसी प्रकार उन्होंने बहुप्रतिक्षित चुनार के गंगा नदी पर बन रहे पक्का पुल को समय से पुरा कराने की भी मांग की है ताकि लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिल सके। इसी प्रकार पम्प कैनाल सरैया, कमरघटा से निकल सिन्धोरा, भौरही नहर के रूके कार्य को बहरामगंज तक विस्तारीकरण करने, पम्प कैनाल आराजी लाईन सुल्तानपुर को शुरू कराने तथा टुटे नहर ठीक कराने व उसका आगे तक विस्तारीकरण किए जाने, बैकंुठपुर माइनर से निकल कर कमालपुर, बघेङी, न्यामतपुर कला नहर की पक्की लाइनिंग व वैध बुलावा बनाये जाने के साथ उसका विस्तारीकरण की मांग की है।  इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सीखड़ के अधूरे भवन, आवश्यक उपकरण, चिकित्सकों व स्टाप की नियुक्ति, करने के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जमालपुर के विस्तार की भी बात दमदारी से उठाई है। क्षेत्र के सहसपुरा, बघेङी, बघेङा, धौरहरा, भौरही, समसपुर, चकबहेलिया, रसुलपुर-मानिकपुर, नीवी में नये नलकूपों की स्थापना की मांग की है। मुख्यमंत्री को सौंपे गए पत्र में चुनार विधायक ने कुछ नये चेक डैम बनाये जाने व पुराने चेक डैम के उच्ची करण, मेढ़िया में अर्धनिर्मित विद्युत सब स्टेशन को बनाये जाने के साथ ही साथ क्षेत्र के विभिन्न भागों में सड़कांे, पुल व पुलिया का निर्माण कराये जाने के लिए उसका ब्योरा सौंप मांग की है। चुनार विधायक ने बताया है कि चुनार के गंगा घाटों का सुन्दरी करण कराये जाने के साथ क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों व घाटों का सुन्दरीकरण कराने का प्रस्ताव तैयार किया गया है जिसके तहत शीतला माता चुनार, शिव शंकरी धाम, धुईबाबा भरेहटा, रैपुरिया घाट, राम मंदिर कोलना, हनुमान मंदिर कैलहट, टेढुवा बाबा मंदिर, हनुमान मंदिर धौरहरा, शीलता माता मंदिर, देवी मंदिर मवैया, शिव मंदिर रामगढ़ कला, हनुमान मंदिर परायन पोखरा जमालपुर, हनुमान मंदिर सलौटा लोढवा, हनुमान मंदिर बहुआर का सुंदरीकरण एंव रेन सेन्टर, सेड बेन्च, सोलर हाई माक्स, सोलर लाइट, पब्लिक टायलेट ब्लाक, लगाये जाने हैं। गंगा से होने वाले कटान को रोकने के लिए शिवपुर में  गंगा नदी की धाराओं से प्रति वर्ष होने वाले कटान को रोकने के लिए सिंचाई विभाग से विशेष मांग की गई है इसी प्रकार क्षेत्र के गांगपुर में पीपा पुल लगायें जाने के सम्बन्ध में भी मुख्यमंत्री को पत्र सौंपा गया है। जिस पर मुख्यमंत्री ने अपनी सहमती प्रदान करते हुए विकास का भरोसा दिलाया है।             



Post a Comment

Blogger