Ads (728x90)

-बोले जूना अखाड़ा मध्य प्रदेश के संत

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। जूना अखाड़ा के सन्त मध्यप्रदेश के धार जिले के श्री जागेश्वर महादेव मन्दिर, रामानन्द सन्त आश्रम के महात्मा स्वामी मनुपुरी महाराज ने कहा है कि प्रयाग में हर वर्ष माघ मेले में कुम्भ की तर्ज पर शाही स्नान होगा। इस वर्ष माघ मेले में एक बार मौनी अमावस्या की तिथि 16 जनवरी को महामंडलेश्वर डां अवधेशानन्द महाराज के नेतृत्व में शाही स्नान होगा। उन्होंने बताया कि गत सप्ताह मुख्यमंत्री के साथ अखाड़ा परिषद की बैठक हुई थी, जिसमें वे भी शामिल थे। सन्तों ने वर्ष 2019 में होने वाले अर्धकुंभ के लिए जिन अखाड़ों के पास भूमि नहीं है, उनके लिए भूमि उपलब्ध कराने के साथ श्रद्धालुओं के लिए समुचित प्रबंध की मांग की है। स्वामी मनुपुरी महाराज ने यह बात शुक्रवार को तिवरानी टोला में संकष्ट चतुर्थी के अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं को दी। इस अवसर पर उन्होंने ने भगवान गणेश की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि ज्ञान एवं विवेक के देवता भगवान गणेश प्रथम देव हैं। किसी भी मांगलिक कार्यक्रम या किसी कार्य के शुभारम्भ में भगवान गणेश की पूजा का अध्यात्मिक एवं वैज्ञानिक महत्त्व है। मनुष्य के जीवन के उत्थान में उसके ज्ञान, बुद्धि, विवेक का सर्वाधिक योगदान होता है। यही गुण मनुष्य को अन्य जीवों से श्रेष्ठ बनाता है। मनुष्य छोड़कर अन्य जीव भोग के लिए हैं, जो पराश्रित रहते हैं जबकि मानव बुद्धि-विवेक के बल पर स्वावलम्बी जीवन जीता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विन्ध्य पंडा समाज के कोषाध्यक्ष गौतम द्विवेदी ने कहा कि हर बड़ी उम्र के व्यक्ति को अपने परिवार तथा शुभचिंतक लोगों को ध्यान में रखकर ऊं. गणपतये नमः मन्त्र का जप करना चाहिए। खासकर माता-पिता खुद अपने बच्चों तथा घर के विद्यार्थी बच्चों के लिए इस मन्त्र का जप करें तो उससे बच्चों को शक्ति मिलेगी और वे पढ़ने-लिखने में तेज होंगे क्योंकि मन्त्रों की तरंगें बच्चों पर प्रभाव डालेंगी। वैसे भी सिर्फ अपने लिए की गयी पूजा की जगह समूह के लिए की गई पूजा ज्यादा प्रभावशाली होती हैं। इस अवसर पर ओमप्रकाश, अंकित हिंदुस्तानी, शशांक सिंह, नकुल तिवारी, साकेत पांडेय, आयुष सिंह, रुपा श्रीवास्तव, छाया सिंह, लता, जलज नेत, प्रशांत तिवारी, वृजेश जायसवाल, आनन्द, आशीष यादव, मनीष शर्मा, कृष्णा यादव, अशोक आदि उपस्थित रहे।



Post a Comment

Blogger