Ads (728x90)

प्रतापगड, हिंदुस्तान की आवाज़, प्रमोद श्रीवास्तव

प्रतापगढ-भाजपा जिला कार्यालय के बाहर खड़ी गाड़ी पर डंडा मारने का विरोध करना जिला विस्तारक को भारी पड़ा। सड़क किनारे से वाहन हटा रही पुलिस अचानक जिला विस्तारक पर टूट पड़ी और उनकी पिटाई कर कोतवाली उठा ले गई। सूचना पर भाजपा कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचकर हंगामा करने लगे तो पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया।
चंदौली जनपद के निवासी आदित्यकांत द्विवेदी को भाजपा काशी प्रांत के संगठन ने जिले में विस्तारक पद पर नियुक्त किया है। शाम करीब छह बजे पुलिस सड़क से किनारे के वाहन हटवाते हुए भाजपा कार्यालय के सामने पहुंची। पुलिस वाले कार्यालय के सामने खड़ी एक चार पहिया गाड़ी पर डंडा मारने लगे। गाड़ी भाजपा के आईटी सेल के पंकज की होने के कारण वहां मौजूद जिला विस्तारक आदित्य कांत इसका विरोध करने लगे। इस पर पुलिसवाले आदित्य की पिटाई कर कोतवाली उठा ले गए। पुलिस के लाठी पटकने के बाद कार्यालय के आसपास की दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर लीं। जानकारी मिलने पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष गणेश नारायण मिश्र व देवानंद त्रिपाठी कई कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली पहुंचे और उन्हें छुड़ाकर कार्यालय ले आए। बाद में भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिपाठी, हरि प्रताप सिंह सहित कई भाजपा नेता कार्यालय पहुंचे और पुलिस की कार्रवाई पर रोष जताने लगे। जिला विस्तारक आदित्यकांत ने बताया कि सीओ सिटी रवि सिंह, कोतवाल आदित्य और चौकी इंचार्ज डीएन यादव उन्हें गालियां देने के साथ ही पार्टी पर भी अभद्र टिप्पणी की। जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि उन्होंने घटना के संबंध में जनपद प्रभारी मंत्री स्वाती सिंह, कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह और विधायक धीरज ओझा को अवगत कराया है। सोमवार को पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में इस बाबत अगली रणनीति तय की जाएगी।

Post a Comment

Blogger