Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी। शहर के  ब्राम्हणआली  स्थित  प.रा.विद्यालय अंतर्गत पूर्व प्राथमिक स्कूल के  विद्यार्थियों ने  प्रोत्साहन,शासकीय योजना व सामाजिक बंधुत्व का  प्रतीक माना जाने वाला  बारा बलुतेदार के व्यवसाय व कारीगर प्रकल्प प्रदर्शन आयोजित किया गया था .विविध समाज के नागरिक अपने  समाज  के अनुरूप  पूर्व का व्यवसाय कर रहे थे .जिसमें  कुंभार ,लोहार ,शिंपी ,सोनार ,सुतार ,किसान ,चर्मकार ,नाई ,धोबी ,कासार ,गवंडी ,कोली आदि व्यवसाय कर रहे थे  .परंतु आज  के अनुरुप इस व्यवसाय में  बदलाव हुआ है । बच्चों के कला में  सामाजिक परंपरा कायम रखने के लिए  बारा बलुतेदार द्वारा चित्र  प्रदर्शन का आयोजन स्कूल में किया गया था। जिसे देखने के लिए  विद्यार्थी ,पालक व नागरिक भारी संख्या में उपस्थित थे .उक्त  प्रकल्प का उद्घाटन महाराष्ट्र एकता मंच के अध्यक्ष वरिष्ठ  पत्रकार शरद भसाले के शुभहस्तों  किया गया। उक्त अवसर पर  विशेष अतिथि के रूप में  बारा बलुतेदार महासंघ के कोकण विभाग अध्यक्ष अरुण जाधव ,मुख्याध्यापिका सुनीता कोतकर,सामाजिक कार्यकर्ता  मनोहर निकम ,मयूर जाधव ,एनसीसी के प्रमुख डी.वी गायकवाड,जयश्री पिंपले,संजय नलावडे,रसिक जांभुलकर आदि शिक्षक  उपस्थित थे। 

Post a Comment

Blogger