Ads (728x90)

-धूमधाम के साथ मनाया गयापतंजली का 23 वां स्थापना दिवस 

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। पतंजली का 23 वां स्थापना दिवस धूमधाम के साथ नगर के ऐतिहासिक पक्का घाट पर मनाया गया। इस दौरान विंध्य योग सेवा धाम, युवा भारत पतंजली योग समिति, भारत स्वाभिमान के कार्यकर्ताओं ने समारोह में भाग लेकर योग की महत्वा और पतंजली द्वारा समाज हित में किये जा रहे कार्यो पर विस्तार से प्रकाश डाला। पतंजली योग समिति के युवा प्रभारी योगी भोलानाथ ने उपस्थित लोगों को स्वदेशी का व्रत दिलाते हुए कहा कि इस देश की आर्थिक स्वाधीनता व आजादी के लिए स्वदेशी अपनाना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि आज 50 लाख से ज्यादा अर्थ व्यवस्थाओं पर इन विदेशी कंपनियों का कब्जा है जिसे हमे स्वदेशी अपनाकर इसे जड़ से उखाड़ फेंकना है। जिला योग विस्तारक योगी ज्वाला सिंह ने कहा हमें इस देश को वैभशाली स्वावलम्बी, आत्मनिर्भर व आत्मगौरव, परम वैभवशाली बनाने के लिए योग आयुर्वेद व वैदिक संस्कृति को प्रथम कोटि की संस्था पतंजली योगपीठ से जुड़कर इस कार्य को आगे बढ़ाना होगा। सुनीता मिश्रा ने कहा स्वामी रामदेव के इस योग आयुर्वेद व स्वदेशी अभियान को विश्वपटल पर स्थापित करने के भागीरथ प्रयास को हमस ब नमन करते हैं। कार्यक्रम का संचालन केन्द्रीय महामंत्री विंध्ययोग सेवाधाम के राजेन्द्र गोयनका ने किया। इस अवसर पर हर्षवर्धन त्रिपाठी, प्रांजल, दिव्यांश अवस्थी, त्रिलोकी, गर्वित, प्रेम कुमार, दीपशिखा, नेहा, प्रवीणर कुमार आदि उपस्थित रहे।



Post a Comment

Blogger