Ads (728x90)

-24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस पर आयोजित होगें प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। आयुक्त मुरली मनोहर लाल ने बताया है कि शासन के निर्देशानुसार 24 जनवरी को जिले में उत्तर प्रदेश दिवस मनाया जायेगा। इस अवसर पर मंडलस्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा। जिसमें विजयी प्रतिभागियों को 24 से 26 जनवरी के बीच पुरस्कृत किया जायेगा। संस्कृति विभाग द्वारा जारी शासनादेश के हवाले से जानकारी देते हुए उन्होंने बताया है कि विंध्याचल मंडल स्तर पर करमा आदिवासी लोक नृत्य में कलाकारों की प्रतियोगिता कराई जायेगी। आयुक्त ने बताया कि प्रतियोगिता के आयोजन के लिए स्थल आदि का चयन मंडल मुख्यालय पर सूचनाधिकारी मीरजापुर द्वारा किया जायेगा। उन्होंने अविलम्ब स्थल का चयन करने का निर्देश दिया है। इस दिवस की अध्यक्षता आयुक्त करेगें। आयोजन के लिए संस्कृति विभाग द्वारा प्रभारी अधिकारी डा. सुभाष चन्द्र यादव क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी वाराणसी तथा सहयोगी दीपक केशरवानी समाजसेवी सोनभद्र होगें। लोक संगीत प्रतियोगिता 17 0 18 जनवरी को आयोजित किया जायेगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आवेदन 12 जनवरी तक किया जा सकता है। आवेदन फार्म संस्कृति विभाग के वेबसाइट पर भरा जा सकता है। इसके अलावा जिला सूचना कार्यालय मीरजापुर में भी आवेदन किया जा सकता है। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए किसी शुल्क की आवश्यकता नहीं है तथा प्रतियोगिता में प्रतियोगिता स्थल तक स्वयं अपने साधन से आना जाना होगा। सभी विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र पुरस्कृत करते हुए प्रदान किया जायेगा। आयुक्त ने बताया है कि गायन दल में न्यूनतम् पांच तथा अधिकतम 8 सदस्य एंव लोक नाट्य में 20 तथा अधिकतम 25 सदस्य होगें।


Post a Comment

Blogger