Ads (728x90)

राजगढ़, हिन्दुस्तान की आवाज, अमन जैन

राजगढ़ कस्बे के राजकीय महाविद्यालय के स्वयंपाठी छात्रो का बढा हुआ विकास शुल्क कम करने की मांग को लेकर छात्र नेता हंसराज बावड़ी के नेतृत्व मैं कॉलेज के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया गया और प्राचार्य के नाम प्राचार्य की गैर मोजुदगी मैं विकास समिति के सचिव डॉ फतह सिंह चारण को ज्ञापन सौपा हंसराज बावड़ी ने बताया की राजकीय महाविद्यालय ग्रामीण क्षेत्र मैं है जिसके कारण यहाँ पढ़ने वाले छात्रो की आर्थिक स्तिथी अच्छी नही है और वो इतना ज्यादा विकास शुल्क नही चूका सकते है हमारी मांग है की विकास शुल्क को कम किया जाये वही विकास समिति के सचिव डॉ . फतह सिंह चारण ने बताया की विकास शुल्क स्वयंपाठी छात्रो से लिया जाता है जिससे महाविद्यालय मैं होने वाले कार्यक्रमो मैं टेंट  कक्षा कक्षो मैं लाइट ,पंखा , रंग रोहन आदि विकास कार्यो के रूप मैं यह शुल्क काम आता है छात्रो ने विकास शुल्क कम करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा है जिसके उपलक्ष्य मैं विकास समिति की बैठक आयोजित की जायेगी और उसमे निर्णय लिया जायेगा इस प्रदर्शन के अवसर पर  विक्रम सिंह, रोहिताश मीणा ,राजेन्द्र, इन्द्राज,रामवतार,लोकेश, राजू सहित बड़ी संख्या मैं छात्र मौजूद रहे

Post a Comment

Blogger