Ads (728x90)

कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,मोहित मिश्रा

कन्नौज। गलिबनेस शाइन कम्पनी के निदेशक अनुराग चैहान ने गुरूवार को पत्रकारों के साथ एक प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि कम्पनी का मूल उददेश्य है जनपद में ही नहीं समूचे प्रदेश में रोजगार के अवसर खुले और अधिक-अधिक बेरोजगार युवांओ को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सके जिसके लिए कम्पनी द्रण संकल्पित है।
उक्त कम्पनी के निदेशक ने आगे कहा कि कम्पनी द्वारा अभी टायलेट क्लीनर व फिनायल के उत्पाद बाजार में लाॅच किए गए है जिसकी बडती मांग को देखते हुए कम्पनी जल्द ही अपने उत्पादों को भारी मात्रा में बाजारों में उतारेगी। उन्होने कहा कि बाजारों में बिकने वाले जो उत्पाद है उनकी अपेक्षा कम्पनी ने दुकनदारों के साथ ग्राहकों की आत्म संतुष्टी के लिए उक्त उत्पादों को बेहतर ढंग से तैयार कराकर बाजार में उतारा है जिससे उपभोक्ता को अपने खर्च होने वाले पैसों का पूरा लाभ मिल सके। उन्होने कहा कि टायलेट क्लीनर हो या फिर फिनायल का उत्पाद हो दोनों ही उत्तम कोटि के उत्पाद है जिन्हें एक बार इस्तेमाल करने के उपरान्त ही उसकी उपयोगिता स्वतः सिद्व हो जोयेगी। कम्पनी ने ग्राहको को बाजार में बिकने वाले उक्त  उत्पाद की अपेक्षा काफी सस्ता उत्पाद बाजार में उपलब्ध कराया है जिससे ग्राहकों को खर्च की जाने वाली कीमत से उसका लाभ उसे अधिक मिल सके। उन्होने कहा कि अभी कम्पनी ने अपनी डिस्टीब्यूटरशिप के लिए ऐजेसीयां आवंटित करनी शुरू कर दी है जिसके लिए भारी संख्या में लोग कम्पनी के संम्पर्क में है इससे कम्पनी के बढते व्यवसाय के साथ रोजगार के अवसर भी खुलने लगेगें। इस मौके पर शैलेन्द्र सिंह चैहान, शुभम कटियार, विवेक पटेल, विनय वर्मा, कुलदीप परिहार, दीपक सहित अनेको लेाग मौजूद रहे।


Post a Comment

Blogger