Ads (728x90)

-जिला पंचायत राज अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारियों के विरूद्व होगी कठोर कार्यवाही
-शौचालय निर्माण का निरीक्षण करते सीडीओ

कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,मोहित मिश्रा

कन्नौज। स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत जनपद में कराये जा रहे शौचालय निर्माण कार्य में मिल रही शिकायतों को जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने गम्भीरता से लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी अबधेश बहादुर सिंह से विकास खण्ड  उर्मदा की ग्राम पंचायत ठठिया के शौचालयों का निर्माण कराया गया जो जांच में गुणवत्ता एवं मानक के अनुरूप नहीं पाये गये।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायत ठठिया में 2380 शौचालयों का निर्माण 2़करोड 46 लाख रूपये से करायी जा रही है जांच में अनेको कमियां देखने को मिली जिसमें अधिकांश शौचालयों में केवल एक गढढे पाये गये जब कि मानक दो गढढों का है। जालीदार गढढों में एक ईंट से दूसरी ईंट की दूरी मानक के अनुसार दो इंच होनी चाहिए लेकिन वह निर्माण में काफी दूरी पर है राज मिस्त्री द्वारा बताया गया कि उसे एक शौचालय बनाने के लिए 750 ईंटे उपलब्ध करायी गयी जब कि 850 ईंट का मानक है इतना ही नहीं शौचालय में छत व दरवाजे मानक के अनुरूप नहीं पाये गये। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जिला पंचायत राज अधिकारी इन्द्रपाल सोनकर की स्पष्ट लापरवाही दृष्टगोचर हो रही है क्योंकि इतने बडे पैमाने पर जब किसी ग्राम पंचायत में शौचालय बनाये जाने थे तो एक टीम गठित कर शौचालयों का परवेक्षा किया जाना चाहिए था साथ ही जिला कोडिनेटर व ब्लाक कोडिनेटर को भी इस ग्राम पंचायत पर विशेष परवेक्षण रखना था। उन्होने बताया कि ग्राम पंचायत सचिव, एडीओ पंचायत व खण्ड विकास अधिकारी तथा जिला पंचायत राज अधिकारी के विरूद्व कठोर कार्यवाही की जायेगी। जांच के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।


Post a Comment

Blogger