Ads (728x90)

-कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक करते जिलाधिकारी

कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,मोहित मिश्रा
कन्नौज। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कर करेत्तर एवं राजस्व प्राप्तियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देशित किया कि कोर्ट के मामलों में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ति निर्धारित समय सीमा के अन्दर पूर्ण करना सुनिश्चित करें और साथ ही राजस्व बसूली को तेजी के साथ बढाया जाये।
जिलाधिकारी ने कहा कि अवैध खनन जहां भी हो रहा है उसकी जांच की जाये अगर कहीं अवैध खनन पाया जाता है तो सम्बन्धित लेखपाल, तहसीलदार, उपजिलाधिकारी का सम्पूर्ण दायित्व बनता है कि खनन किसी भी दशा में न होने पाये। उन्हाने राजस्व बसूली कम पाये जाने पर छिबरामऊ तहसीलदार के प्रति कडी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि समय सीमा के अन्दर राजस्व बसूली सत प्रतिशत सुनिश्चित की जाये तथा सभी शहरी व ग्रामीण अमीनों को मानक पूर्ण करें। उन्होने कहा कि शहरी एवं ग्रामीण अमीन अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए राजस्व बसूली में लापरवाही न करें। उन्होने जनपद के दस बडे बकायेदारों के विषय में पूछा कि बकायेदारों के खिलाफ क्या कार्यवाही की गयी के सम्बन्ध में उन्होने कहा कि सम्बन्धित बकायेदारों की फाइल दी जाये उन्होने स्टाम्प के बारे में जानकारी करते हुए कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष सत प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित की जाये। उन्होने 122 बी मामलों में कम बसूली पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारी के खिलाफ कडी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि राजस्व बसूली को निर्धारित समय सीमा के अन्दर पूर्ण करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी बीके महान को निर्देशित किया कि सत्यापन में किसी भी प्रकार की लापरवाही न वर्ती जाये पात्र व अपात्रों का सत्यापन कराकर ग्रामवार राशन उपलब्ध कराये जाये जिसमें पूर्ति निरीक्षक किसी भी तरह की लापरवाही न करे। बैठक में अपर जिलाधिकारी डीपी सिंह सहित समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार व सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


Post a Comment

Blogger