Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन


भिवंडी।  ठाणो-भिवंडी-कल्याण मार्ग पर मेट्रो रेल्वे प्रकल्प शुरू करने के लिए एमएमआरडीए द्वारा नियोजनबध्द कार्यक्रम तैयार किया गया है । जिसके लिए धामणकरनाका परिसर के रास्तों के रूंदीकरण का काम अविलंब करने के लिए आदेश शासन ने महानगरपालिका प्रशासन को दिया है। इसी के अनुसार धामणकरनाका स्थित स्व.भाऊसाहेब धामणकर उड्डानपुल जमीनदोस्त किया जाएगा। गौरतलब है कि ठाणो-कल्याण वाया भिवंडी मेट्रो रेल्वे मार्ग क्र.-५ को मुख्यमंत्री ने पूर्व वर्ष कॅबीनेट मीटिंग में मान्यता दी है। जो कापूरबावडी से भिवंडी मेट्रो रेल्वे कशेली-काल्हेर मार्ग से आएगी जिसके लिए धामणकरनाका क्षेत्र का रास्ता रूंदीकरण करने का आदेश भिवंडी मनपा ने दे दिया है।
धामणकरनाका-वरालदेवी रोड स्थित बी.एम.एन कॉलेज परिसर में प्राथमिक व माध्यमीक स्कूल होने से इस नाके पर विद्यार्थियों तथा मजदूरों का भारी संख्या में आवागमन होता है। इसी प्रकार पूर्वी मुंबई से नाशिक यह महामार्ग शहर से जा रहा है जो छोटे व भारी वाहन का आवागमन शहर से शुरू था.।इसलिए उक्त नाके पर दुर्घटना में बढ़ोतरी हो रही थी। इसीलिए शहर के नागरिकों द्वारा उड्डानपुल की मांग बढ़ रही थी।उक्त बढती मांग को ध्यान में रखते हुए महानगरपालिका ने पूर्व सन १९९५ में शिवसेना-भाजपा गठबंधन शासनकाल में उक्त उड्डानपुल निर्माण किया गया था। इसलिए उक्त मार्ग पर छोटे व भारी वाहनों का आवागमन शुरू था। परंतु वर्तमान में मुंबई-नाशिक महामार्ग शहर के बाहर होने से शहर में भारी वाहनों के आवागमन में कमी हुई है।इसी प्रकार मेट्रो मार्ग के रास्ता मध्य भाग से जाने के कारण अंजूरफाटा से धामणकरनाका मार्ग ३० मीटर करने की सुचना शासन द्वारा दी गई है। इसलिए स्व.भाऊसाहेब धामणकर उड्डानपुल तोड़ने के लिए मनपा द्वारा तय किया गया है यह जानकारी मनपा आयुक्त डॉ.योगेश म्हसे ने दी है। इसी प्रकार धामणकरनाका परिसर का रूंदीकरण करते समय उक्त नाके पर पाच मार्ग होने से यातायात का नियोजन किया गया है। इसी प्रकार इस रास्ते के रुडीकरण में बाधित होने वाले अधिकृत रहिवासी, दुकानदार, व्यापारी को शासकीय नियमानुसार एमएमआरडीए द्वारा नुकसान भरपाई दी जाएगी। उक्त प्रकार की जानकारी भिवंडी मनपा आयुक्त डॉ योगेश म्हसे नें दी है।

Post a Comment

Blogger