Ads (728x90)



मुंबई, हिन्दुस्तान की आवाज, संवाददाता


मुंबई में पश्चिम रेल्वे की यात्रियों की सुविधा के लिए सुरु की गयी एसी लोकल के माध्यम से गुरुवार १ लाख ३४ हजार रुपये का उत्पन्न प्राफ्त हुवा है. गुरुवार को एसी लोकल को सबसे अधिक उत्पन्न हुवा है. यह आंकड़े शाम तक के है रात तक इसमें और बडोतरी होगी यह रेल्वे प्रशासन ने कहा.

बता दे की मुंबई में २५ दिसम्बर से एसी लोकल सुरु हुई. इस लोकल से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में गुरुवार को बडोतरी हुई है . गुरुवार को शाम तक ४११ टीकट की विक्री हुई. जिसमे ३२१ सिंगल टीकट, ६ रिटर्न टिकट, पाक्षिक की २ टिकट, और मासिक ८४ पास शामिल है. गुरुवार को ४४५७ यात्रियों ने यात्रा किया इसके माध्यम से १ लाख ३४ हजार ३११ का उत्पन्न रेल्वे को हुवा. एसी लोकल से बिना टिकट ६ और गलत टिकट पर यात्रा करने वाले ११ यात्रियों को पकड़ा है. बिना टिकट ६ यात्रियों के पास से २५७५ रुपये और गलत टिकट पर यात्रा करने वाले ११ यात्रियों के पास से ३५२५ रुपये का दंड वसूल किया गया है.

Post a Comment

Blogger