Ads (728x90)

कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक करते जिलाधिकारी

कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,अनुराग चौहान


कन्नौज। सडक सुरक्षा जीवन रक्षा को बनाये रखने के लिए जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनपदीय स्तरीय सडक सुरक्षा समिति की त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों को चिन्हित कर साइन बोर्ड लगाये जाने के काम में तेजी लायी जाये और जो अधिकारी इस बैठक में नहीं उपस्थित हुए वह अगली बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें साथ ही कहा हेल्मेट व सीट बैल्ट का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाये।

जिलाधिकारी ने सडक सुरक्षा समिति की विन्दुबार समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए साइन बोर्ड लगाये जाये तथा एक्सप्रेस वे को लिंक रोड से जोडने वाले स्थलों पर स्पीड ब्रेकर बनाये जाये। उन्होने कहा कि चालकों के टेस्ट हेतु आटोमैटिक ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रेक की स्थापना हेतु 3 एकड जमीन मोहिया कराई जाये जिसमें ग्राम समाज के अतिरिक्त किसानों की निजी जमीन के सर्वे हेतु उपजिलाधिकारी को निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सोलेसीयम स्कीम के अन्तर्गत हिट एण्ड रन के मामलों में पीडित व्यक्तियों को आर्थिक सहायता दिए जाने के सम्बन्ध में निर्देशित करते हुए कहा कि यदि इस प्रकरण में कोई भी मामला लम्बित है तो उस पर तत्काल आवश्यक कार्यवाही कर सम्बन्धित को नियमानुसार भुगतान किया जाये। उन्होने मार्ग पर होने वाले दुर्घटनाओं के पीडित व्यक्तियों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा एम्बुलेंस उपलब्ध करायी जाये जिससे दुर्घटना में घायल को स्वास्थ्य केन्द्र में भेजा जा सके। जनपद में चलने वाले वाहनों एवं स्कूली बसों का संचालन मानक के अनुसार परिवर्तित कर संचालन कराया जाना सुनिश्चित करें। बैठक में बताया गया कि सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल के छात्रों के स्कूल आने तथा जाने पर रोड पर निकलने वाले सभी वाहनों की गति पर रोक लगायी जाये। जिलाधिकारी पुलिस एवं उपजिलाधिकारी को आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। सहायक परिवहन अधिकारी मो0 हसीब ने बताया कि प्रत्येक बुधवार को सीट बैल्ट तथा हेल्मेट न लगाने वाले वाहनों के चालकों की सगन जांच की जा रही है और प्रयोग न करने पर उनके लाइसंस निरस्त किए जा रहे है। सडक सुरक्षा जागरूकता अभियान को लगातार सफलता पूर्वक चलाकर समय-समय पर सघन चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी डीपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक केशव चन्द्र गोस्वामी, सदर उपजिलाधिकारी शालिनी प्रभाकर, सदर क्षेत्राधिकारी लक्ष्मीकांत गौतम सहित अनेको अधिकारी मौजूद रहे।


Post a Comment

Blogger