Ads (728x90)

-मामला मझवां विकास खंड़ के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बंधवा का 

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। जिले में बच्चों से स्कूल में शौचालयों की सफाई का फोटो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। स्कूल में पढ़ रहे बच्चे से शौचालय सफाई का यह फोटो मझवां विकास खंड़ के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बंधवा का है। जहां एक बच्चा स्कूल में शौचालय की साफ-सफाई करते हुए नजर आ रहा है। कक्षा एक से आठ तक चलने वाले इस स्कूल को जिले के चुनिंदा माडल स्कूल में चुना गया है। मगर स्कूल में बने शौचालय को साफ कराने के लिए सफाई कर्मियों की जगह स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे को लगा कर सफाई कराई जा रही है। बच्चा स्कूल के ही एक अध्यापक की निगरानी में सफाई कार्य करता हुआ दिखाई दे रहा है। जबकि इससे पहले यह बच्चा शौचालय सफाई के लिए समरसेबुल में पाइप लगाते हुए दिखाई दे रहा है। उस दौरान स्कूल का एक शिक्षक छड़ी लिए खड़े हो कर काम कराते हुए नजर आ रहे हैं। जब सफाई कर रहे बच्चे से पूछा गया तो उसका कहना था कि, स्कूल के अध्यापक उससे सफाई का काम करवा रहे हैं। बता दें कि शासन की तरफ से जिले के सभी ब्लाक खंड़ों में एक स्कूल को मॉडल स्कूल बनाये जाने का आदेश है। जहां पढ़ाई की सभी सुविधाएं बच्चों को उपलब्ध कराई जाएंगी। स्कूल में कम्प्यूटर के माध्यम से शिक्षा देने के साथ-साथ बच्चों को पीने के लिए आरओ सिस्टम लगवाना साथ ही शौचालय की व्यवस्था कराना शामिल है। हालांकि इस मामले में जब जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण तिवारी से बात करने कि कोशिश की गई, लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई। फिलहाल हकीकत यही है कि स्कूल में भले ही व्यवस्था कराने की बात की जा रही हो पर स्कूल के शिक्षकों कि मानसिकता में बदलाव नहीं आया है। शिक्षक आज भी बच्चों से सफाई जैसे काम करवा रहे हैं। जबकि स्कूल में बच्चे शिक्षा लेने के लिए आते हैं न कि शौचालय की सफाई करने के लिए। वैसे इस मामले को लेकर कुछ प्रबुद्वजनों ने मामले को मुख्यमंत्री से अवगत कराने का मन बनाया है।

Post a Comment

Blogger