Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी । मौजमस्ती की खातिर धनपशु मंडली द्वारा रेव पार्टी का आयोजन किसी फार्म हाउस अथवा ढाबे पर किए जाने काा मामला अनेकोबार प्रकाश में आयाा है । इसी प्रकार एक घटना पडघा पुुलिस सीमांतर्गत मुंबई नाशिक महामार्ग पर एक हायप्रोफाईल ढाबे पर ठाणे ग्रामीण के डीवायएसपी विशाल ठाकूर की उपस्थिति में पडघा पुलिस ने छापेमारी कर एक विवाह समाारो की अवैध चलने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंबई ,मुलुंड स्थित रहने वाले एक मित्र ने विवाह समारोह का आयोजन मुंबई नाशिक मार्ग पर डोहले गांव सीमांतर्गत ‘पप्पू दा ढाबा’ में रविवार रात्रि के समय किया था .परंतु उक्त पार्टी के लिए दारू विक्री करने के लिए किसी प्रकार का कोई परमीशन लिए बगैर पप्पू दा ढाबा में डिजे के साथ रंगा रंग पार्टी चल रही थी। जिसकी जानकारी पुलिस को हुई और मध्यरात्रि के समय पुलिस ने छापा मारकर विवाह पार्टी चलाने वाले ढाबा मालिक सहित विवाह पार्टी में शामिल होने वाले १२ युवक व ८ युवतियों को पडघा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उक्त छापेमारी में पुलिस ने घटनास्थल से विदेशी शराब , पार्टी में नाचगाना में उपयोगी डी.जे.व अन्य साहित्य जब्त कर लिया है । उक्त मामले की विस्तृत जांच पडघा पुलिस स्टेशन के एपीआय (अपराध) जी .बी. बोराडे कर रहे हैं।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger