Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी।  ठाणे जिला परिषद का सार्वजनिक चुनाव में भाजपा के विरुद्ध शिवसेना मित्र पक्ष में कांटे की लढाई होने से इन्कार नहीं किया जा सकता है । गौरतलब है कि ३४ - लोनाड जि.प.गट में शिवसेना कार्यकर्ताओं की बगावत को समाप्त करने के लिए शिवसेना नेता तथा पालकमंत्री एकनाथ शिंदे ने उप जिला प्रमुख देवानंद थले ,मदार शांताराम मोरे ,ज्येष्ठ शिवसैनिक तुलशीराम पवार ,मारुती वाकडे ,शाखा प्रमुख सुदाम पाटिल ,धोंडू वाकडे ,भगवान पारधी ,सुखदेव पाटिल ,गंगाराम बजागे ,संतोष वाकडे ,प्रदीप थले ,बालाराम तरे ,संतोष चौधरी ,योगेश माली आदि शिवसैनिकों को साथ लेकर शिवनगर,चौधरपाडा स्थित शिवसेना कार्यकर्ता इंद्रपाल तरे के माताई निवासस्थान पर पहुंचकर मनाया औ पालक मंत्री के आवाहन पर तरे ने अपनी पत्नी कविता तरे का नामांकन वापस ले लिया है। बता दें कि इंद्रपाल तरे कट्टर शिवसैनिक तथा उपतालुका प्रमुख पद पर कार्यरत हैं जिनका लोनाड गट में अच्छा वर्चस्व है। पत्नी कविता तरे यह शिवनगर ग्रामपंचायत की पूर्व उपसरपंच है इन्होने शिवसेना से जिला परिषद गट के लिए उम्मीदवारी नामांकन भरा था परंतु शिवसेना का अधिकृत बी फॉर्म इन्हें प्राप्त नहीं होसका। इसलिए शिवसेना की अधिकृत उम्मीदवार निता गोपीनाथ केणे के सामने बडी चुनौती खडी हो गई थी। उक्त समस्या की जानकारी शिवसैनिकों ने पालकमंत्री एकनाथ शिंदे को दी जिसे गंभीरता से लेते हुए शिवसैनिकों के साथ शिवनगर स्थित इंद्रपाल तरे के निवासस्थान पहुंच कर तरे दंपति को समझाया। पालक मंत्री द्वारा भावुक आवाहन पर प्रतिसाद देते हुए इंद्रपाल तरे ने पत्नी कविता तरे का नामांकन सोमवार को वापस ले लिया है। जिससे लोनाड गट में शिवसैनिकों में भारी उत्साह का वातावरण पाया जा रहा है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger